Rising Dog Attacks in Terai 70 Victims Daily Seeking Treatment कुत्तों का बढ़ा आतंक, वृद्ध को जमीन पर गिराकर काटा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRising Dog Attacks in Terai 70 Victims Daily Seeking Treatment

कुत्तों का बढ़ा आतंक, वृद्ध को जमीन पर गिराकर काटा

Pilibhit News - तराई में कुत्तों के हमले बढ़ रहे हैं, जिससे रोजाना लगभग 70 लोग सीएचसी में इलाज के लिए आ रहे हैं। मंगलवार को एक वृद्ध को कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधिवक्ता ने कुत्तों को पकड़ने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों का बढ़ा आतंक, वृद्ध को जमीन पर गिराकर काटा

तराई में इस समय कुत्ते खूंखार होने लगे है। लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में रोजाना ही करीब 70 लोग इसके शिकार होकर सीएचसी आ रहे है। मंगलवार को एक वृद्ध को कुत्ते ने घेर जमीन पर गिरा लिया। बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर अधिवक्ता ने सामाजिक वानिकी रेंजर से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। गर्मी का मौसम शुरु होते ही कुत्ते आक्रमक होने लगे है। शहर से लेकर गांवों तक कुत्तों का आतंक बना हुआ है। कुत्ते लोगों को देखते ही काटने को दौड़ रहे है। मंगलवार को बड़ी घटना सीएचसी में देखने को मिली। गांव तकिया गौटिया के रहने वाले साठ साल के भूधर सिंह शौचकर वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में कुत्ते ने उनको घेर लिया और हमला करते हुए जमीन पर गिरा दिया। कुत्ते ने उनको बुरी तरह से काटना शुरु कर दिया। चीख पुकार पर जब तक लोग आ पाते कुत्ते ने उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी लाया गया। यहां पर हाथ के अलावा पैर आदि स्थानों पर भी काटा पाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने बताया कि इस समय कुत्ते के हमले बढ़े हुए है। रोजाना साठ से 70 लोग टीका लगवाने आ रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।