Sharda River Flooding Disrupts Traffic Pantoon Bridge Reopened After Repairs नदी का जलस्तर घटा, पैंटून पुल से वाहनों का संचालन शुरू, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSharda River Flooding Disrupts Traffic Pantoon Bridge Reopened After Repairs

नदी का जलस्तर घटा, पैंटून पुल से वाहनों का संचालन शुरू

Pilibhit News - दो दिन पहले शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल के आगे रास्ता कट गया था। जलस्तर कम होते ही रास्ते को सही कराकर वाहनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। यह पुल 16 ग्राम पंचायतों के लिए एकमात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 3 March 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
नदी का जलस्तर घटा, पैंटून पुल से वाहनों का संचालन शुरू

दो दिन पहले शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल के आगे रास्ता कटने और नदी की धार बहने से पुल से वाहन का संचालन रोक दिया गया था। जलस्तर कम होने पर क्षतिग्रस्त रास्ते को सही कराकर वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदापार करीब 16 ग्राम पंचायतों की आबादी के लिए तहसील आने जाने के लिए पैंटून पुल ही एक मात्र रास्ता है। क्योंकि वाइक सवारों के अलावा पूरनपुर से खजुरिया तक चलने वाली बसें भी पैंटून पुल से होकर गुजरती है। बरसात के दौरान बाढ़ की आशंका के चलते पुल 15 जून को हटा दिया जाता है। शारदा नदी में पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से फिर आवागमन शुरू हो जाता है। हालांकि पिछले कई साल से निर्धारित समय के कई माह बीतने के बाद पुल बनाया जाता है। इस साल जनवरी में पुल से वाहनों का संचालन शुरू हुआ। दो माह ही बीते कि चार दिन पहले शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे नदी की एक धार पैंटून पुल के आगे से बहने लगी। इससे करीब तीन फिट रास्ता पूरी तरह से कट गया है। इस कारण पैंटून पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। मुंशी बबलू माझी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने पुल से आगे रास्ता खराब हुआ था। जलस्तर कम होते ही खराब रस्ते को सही करा दिया गया। पुल से वाहनों को भी चालू करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।