Uttar Pradesh Shikshamitra Union Demands Fair Honorarium from Chief Minister सम्मानजनक मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर शिक्षामित्र गरजे, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUttar Pradesh Shikshamitra Union Demands Fair Honorarium from Chief Minister

सम्मानजनक मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर शिक्षामित्र गरजे

Pilibhit News - शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री को सम्मानजनक मानदेय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर की अगुवाई में शिक्षामित्रों ने टनकपुर हाईवे पर एकत्र होकर नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 2 March 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
सम्मानजनक मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर शिक्षामित्र गरजे

सम्मानजनक मानदेय दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश से जुड़े शिक्षामित्रों और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर की अगुवाई में सभी महिला-पुरुष शिक्षामित्र टनकपुर हाईवे स्थित नेहरू ऊर्जा उद्यान परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद शिक्षामित्रों ने सम्मानजनक मानदेय दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। नारेबाजी के बाद सभी पदाधिकारी और शिक्षामित्र शहर विधायक के जन सहयोग कार्यालय पहुंचे, जहां पर गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षामित्र संघ का कहना है कि इतने कम मानदेय में परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। इस दिशा में सरकार कोई न कोई निर्णय अवश्य लें। शिक्षामित्रों का कहना है कि दस हजार रुपये में बूढ़े मां-बाप की दवाई और घर का खर्च के साथ बच्चों की शादियां कैसे कर पाएंगे। महंगाई के दौर में बहुत मुश्किल हो रही है। इस पर राज्यमँत्री ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर, लक्ष्मी कटियार, पूनम, मोहनलाल, राजीव विश्वास, मोहम्मद सादिक खान, राम बहादुर, मदनलाल गंगवार, महेंद्रपाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।