Wheat Procurement Begins in Puranpur as RFC Center Receives First Crop पूरनपुर के बाद शहर की मंडी में भी गेहूं खरीद शुरू, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWheat Procurement Begins in Puranpur as RFC Center Receives First Crop

पूरनपुर के बाद शहर की मंडी में भी गेहूं खरीद शुरू

Pilibhit News - पूरनपुर में गेहूं की खरीद का खाता खुलने के बाद मंडी समिति में आरएफसी केंद्र पर 61 कुंतल गेहूं की फसल आई। नवरात्र के दूसरे दिन डीएफएमओ विजय कुमार ने पहले किसान का सम्मान किया। मंडी में 500 कुंतल गेहूं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 1 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
पूरनपुर के बाद शहर की मंडी में भी गेहूं खरीद शुरू

पूरनपुर में बीते दिवस गेहूं की खरीद का खाता खुलने के बाद अब जिला मुख्यालय स्थित मंडी समिति में भी आरएफसी केंद्र पर गेहूं की फस पहुंची। यहां नमी आदि माप कर केंद्र पर 61 कुंतल खरीद कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई। पूरनपुर में नवरात्र के दूसरे दिन खरीद का खाता खुल चुका है। यहां डीएफएमओ विजय कुमार ने फसल लाने वाले पहले किसान का सम्मान किया। मंगलवार को मंडी समिति में आई फसल में काफी नमी रही। नमी अधिक होने के कारण आढ़तियों ने फसल ली। नमी 16 से बीस तक रही। बताया गया कि मंडी में पांच सौ कुंतल गेहूं की फसल आई थी। इसमें से 61 कुंतल गेहूं की खरीद केंद्र नंबर सात पर आरएफसी सेंटर पर हुई। इस दौरान मंडी निरीक्षक मोहम्मद जहीर, प्रमोद सिंह, राजेंद्र सिंह सुमन प्रकाश चंद द्विवेदी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।