पूरनपुर के बाद शहर की मंडी में भी गेहूं खरीद शुरू
Pilibhit News - पूरनपुर में गेहूं की खरीद का खाता खुलने के बाद मंडी समिति में आरएफसी केंद्र पर 61 कुंतल गेहूं की फसल आई। नवरात्र के दूसरे दिन डीएफएमओ विजय कुमार ने पहले किसान का सम्मान किया। मंडी में 500 कुंतल गेहूं...

पूरनपुर में बीते दिवस गेहूं की खरीद का खाता खुलने के बाद अब जिला मुख्यालय स्थित मंडी समिति में भी आरएफसी केंद्र पर गेहूं की फस पहुंची। यहां नमी आदि माप कर केंद्र पर 61 कुंतल खरीद कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई। पूरनपुर में नवरात्र के दूसरे दिन खरीद का खाता खुल चुका है। यहां डीएफएमओ विजय कुमार ने फसल लाने वाले पहले किसान का सम्मान किया। मंगलवार को मंडी समिति में आई फसल में काफी नमी रही। नमी अधिक होने के कारण आढ़तियों ने फसल ली। नमी 16 से बीस तक रही। बताया गया कि मंडी में पांच सौ कुंतल गेहूं की फसल आई थी। इसमें से 61 कुंतल गेहूं की खरीद केंद्र नंबर सात पर आरएफसी सेंटर पर हुई। इस दौरान मंडी निरीक्षक मोहम्मद जहीर, प्रमोद सिंह, राजेंद्र सिंह सुमन प्रकाश चंद द्विवेदी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।