गैस एजेंसी कर्मी की जेब काटने का आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक गैस एजेंसी के कर्मचारी को लिफ्ट देकर जेब काटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने कर्मचारी से बाइक पर बैठने के बाद 7380 रुपये चुरा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर...
प्रतापगढ़। शहर के राजापाल चौराहा स्थित गैस एजेंसी से बराछा स्थित गोदाम जा रहे कर्मचारी को लिफ्ट देकर जेब काटने के आरोपी को पुलिस ने देल्हूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कानपुर देहात के भोगनीपुर रनियाडेरा पुखराया निवासी रामप्रकाश का बेटा राजकुमार है। वह देल्हूपुर में रहा था। नगर कोतवाली के तेलिया चौराहे के पास आरोपी ने गैस एजेंसी के कर्मचारी माताफेर मौर्य से प्रणाम करने के बाद अपने पिता से मिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाया और जेब काटकर 7380 रुपये निकालने के बाद उतार दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिह्नित कर लिया।
शहर में रहकर गरी, बादाम बेचने वाले उसके एक साथी को चिह्नित करने के बाद भुलिलयापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी ने आरोपी को देल्हूपुर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।