Shreemad Bhagwat Katha Spiritual Awakening at Baba Jagdishwar Nath Dham प्रभु के स्मरण से धन्य हो जाता है जीवन, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsShreemad Bhagwat Katha Spiritual Awakening at Baba Jagdishwar Nath Dham

प्रभु के स्मरण से धन्य हो जाता है जीवन

Pratapgarh-kunda News - रामपुर बावली में बाबा जगदीश्वर नाथ धाम पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथाव्यास पं. श्याम नारायण सरस ने श्रद्धालुओं को कर्तव्य का बोध कराया। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धा से कथा सुनने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 30 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
प्रभु के स्मरण से धन्य हो जाता है जीवन

रामपुर बावली, संवाददाता। क्षेत्र के बाबा जगदीश्वर नाथ धाम हिरऊ का पुरवा बेलहा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को कथाव्यास पं. श्याम नारायण सरस ने कथा प्रसंग में श्रद्धालुओं को कर्तव्य का बोध कराया। कथाव्यास ने कहा कि मनुष्य को कर्तव्य का बोध श्रीमद्भागवत की कथा को सच्ची श्रद्धा से सुनने से ही होता है। उन्होंने कहा कि निष्काम भाव से भगवान का स्मरण करने वाले अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं। उन्होंने कहा कि मानव तन नश्वर है लेकिन हम माया के मोह में फंसकर इसे ही प्रधान मान लेते हैं। मुख्य आयोजक जगदीश नारायण मिश्र एवं राजकली देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रोली अक्षत चंदन से व्यासपीठ का पूजन किया। कथा के दौरान भजनों से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे दिखे। शिवहर्ष मिश्र ने श्रद्धालुओं का स्वागत तथा अवधेश नारायण मिश्र, सदाशिव मिश्र ने आभार जताया। इस मौके पर दयाशंकर मिश्र, अवध नारायण तिवारी, प्रेम नारायण, श्याम नारायण, त्रियुगी नारायण, कुलदीप, संतोष कुमार, विनोद कुमार, दुर्गेश कुमार रिंकू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।