Termination Notices Issued to 25 Anganwadi Workers in Pratapgarh Amid Inspection Findings गौरा की 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTermination Notices Issued to 25 Anganwadi Workers in Pratapgarh Amid Inspection Findings

गौरा की 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में, विकास खंड गौरा की 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति की नोटिस भेजी गई है। औचक निरीक्षण में कई केंद्र बंद पाए गए थे, जिससे ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकत्रियां कभी-कभार ही आती...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 23 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
गौरा की 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस

प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड गौरा की 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य की ओर से सेवा समाप्ति की नोटिस भेजी गई है। औचक निरीक्षण में इन कार्यकत्रियों के केंद्र पर ताला लटकता मिला था और आसपास वाले ग्रामीणों ने बताया था कि केंद्र कभी कभार ही खुलता है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशालय से आंगनबाड़ी केंद्र और उनकी गतिविधियों की हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य की ओर से सीडीपीओ मानधाता अंशिका गुप्ता, बिहार ब्लॉक के सीडीपीओ कौशल कुमार के साथ गौरा विकास खंड के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। ब्लॉक के कुल 181 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष अफसरों की ओर से 95 केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें से 25 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए। बंद केंद्रों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि कार्यकत्रियां कभी कभार ही केंद्र पर आती हैं शेष दिनों में केंद्र बंद रहता है। बंद केंद्र वाले कार्यकत्रियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से सेवा समाप्ति की नोटिस भेजी गई है। इसके बाद से पूरे जिले की कार्यकत्रियों में हड़कंप है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ब्लॉकवार सभी केंद्रों का निरीक्षण कराया जाएगा और चेकिंग में खामयिां मिलने पर कार्यकत्रियों और सहायिकाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।