रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
Mirzapur News - चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के चील्ह चौराहा के पास बंद पड़े रेलवे

चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के चील्ह चौराहा के पास बंद पड़े रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को बुलडोजर गरजा l इस कार्रवाई में लगभग 40 दुकानें देखते ही देखते जमीदोज हो गईं l रेलवे की जमीन पर लोग अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कर लिए थे l जो लोगों के जीविका का साधन बन गया था । अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन पूर्व रेलवे विभाग ने नोटिस चस्पा किया था, पूर्व सूचना के आधार पर बुधवार को लगभग 11:00 बजे भारी संख्या में रेलवे की पुलिस, स्थानीय थाना की फोर्स के अलावा पीएसी के जवान, महिला पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया l कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया । बुलडोजर चलवाते देख दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर किया l कुछ दुकानदारों सामान हटाने के लिए मोहलत मांगते रहे, लेकिन दुकादारों गिड़गिड़ाहट का जरा भी असर नहीं हुआ और उनकी आंखो के सामने ही बुलडोजर ने उनके दो जून के निवाले के माध्यम दुकाने समतल बना दिया l एक-एक कर लगभग तीन दर्जन दुकानें ध्वस्त हो गईं । चौराहा पर उधर कुछ दुकानों के बुलडोजर की जद आने से बच जाने पर स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। रेलवे विभाग से सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार, संजय कुमार सेठ, माधव सिंह ने बताया कि बचे हुए सभी लोगों को जल्द रेलवे के जमीन पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए पुनः नोटिस दी जाएगी l यदि कोई नहीं हटाता है, तो पुनः बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस मौके पर चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह, राजस्व विभाग,महिला पुलिस ,पीएसी, व भारी संख्या में रेलवे विभाग की पुलिस मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।