छह लोगों के खिलाफ मुकदमा, आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर दफनाया शव
Pratapgarh-kunda News - बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत के बाद 6 लोगों पर केस दर्ज कराने और आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए।

अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत के बाद छह लोगों पर केस दर्ज कराने और आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए। बाद में सई नदी किनारे शव दफन कर दिया गया। अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मौरहा निवासी सुरेश सरोज अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर रहने वाली उसकी पत्नी 40 वर्षीय रीता को रविवार शाम खेत से लौटते समय बाइक सवार ने टक्कर मार मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान सोमवार को प्रयागराज में उसकी मौत हो गई थी। परिजन मंगलवार को शव घर ले आने के बाद बाइक चालक और उसके साथी कार सवार सहित छह लोगों के खिलाफ जबरन गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया।
शव घर रखकर पति के अहमदाबाद आने का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार देर रात पति घर पहुंच गया। बुधवार को सीओ सिटी शिव नारायण वैश, नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी, एसओ अंतू आनंदपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की मांग मान ली। मृतका के जेठ हरिकेश सरोज की तहरीर पर सांगीपुर थाना क्षेत्र खजुरी निवासी अजीत सिंह, आयुष, अनुराग, सौरभ सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया। आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। बुधवार दोपहर बाद घर से कुछ दूर पर स्थित सई नदी किनारे शव को दफन कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।