Prayagraj Maha Kumbh Mela special trains are running late by 12 to 15 hours प्रयागराज महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी, 12 से 15 घंटे की देरी से पहुंच रही गाड़ियां, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Maha Kumbh Mela special trains are running late by 12 to 15 hours

प्रयागराज महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी, 12 से 15 घंटे की देरी से पहुंच रही गाड़ियां

महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर भी रिकॉर्ड 222 मेला स्पेशल ट्रेनो के साथ 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया। प्रयागराज रेलवे के सभी स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूरे दिन किया जाता रहा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी, 12 से 15 घंटे की देरी से पहुंच रही गाड़ियां

महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर भी रिकॉर्ड 222 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया। प्रयागराज रेलवे के सभी स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूरे दिन किया जाता रहा। हालांकि जिस सहूलियत के लिए रेलवे मेला स्पेशल ट्रेनें चला रही है वह सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। अधिकांश महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

भटनी से चलकर झूसी के लिए जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन (05161) मौनी अमावस्या के दिन करीब 15 घंटे की लेट अपनी मंजिल पर पहुंची। इसके अलावा बनारस-झूसी मेमो (65129) 3 घंटे 20 मिनट लेट है। दोहरीघाट से रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन (05121), मुजफ्फरपुर-झूसी मेला स्पेशल, गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल समेत कई अन्य ट्रेनें भी 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। अगर एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो लक्ष्वी एक्सप्रेस 24 घंटे देरी से प्रयागराज पहुंची। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी (12562), चित्रकूट कर्वी इंटरसीटी (22442), गंगा कावेरी (12570) पवन एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस (15017), अहमदाबाद अंत्योदया एक्सप्रेस (15559) भी 10-10 घंटे लेट चल रही हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:यूपी में भगदड़ का काला इतिहास, 71 सालों में सैकड़ों श्रद्धालुओं की गई जान
ये भी पढ़ें:भीड़ के कारण टूटे बैरिकेड्स; महाकुंभ में कैसे गई 30 लोगों की जान, DIG ने बताया

रिकॉर्ड 360 से अधिक ट्रेनें चलाने का दावा

प्रयागराज रेल मंडल और शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों से रिकॉर्ड 360 से अधिक चलाने का दावा किया गया है। रेलवे ने होल्डिंग एरिया के साथ आसान टिकट वितरण की भी व्यवस्था की। तीर्थयात्रियों के सुरक्षित प्रवेश और निकास के लिए जीआरपी और सिविल पुलिस की संयुक्त कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया गया।

प्रयागराज रेल प्रशासन ने बताया कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पर्व पर एनसीआर के प्रयागराज जंक्शन से 104, छिवकी से 23, नैनी से 17 और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 13 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ। जबकि प्रयागराज परिक्षेत्र में एनआर के प्रयाग स्टेशन से 23, फाफामऊ स्टेशन से 05 और पूर्वोत्तर रेलवे के रामबाग स्टेशन से 09 तथा झूंसी स्टेशन से 28 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। शहर में एनसीआर के स्टेशनों से 5 विस्तारित ट्रेनें, 5 रिंगरेल, 3 लंबी दूरी की गाड़ियां और गैर टाइम टेबल की 69 ट्रेनें चलायी गईं।