Formation of Nirmal Council by Udasin Akharas After Split in Akhada Parishad जुलाई में तय करेंगे किसके साथ होगा संन्यासी उदासीन निर्मल परिषद, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFormation of Nirmal Council by Udasin Akharas After Split in Akhada Parishad

जुलाई में तय करेंगे किसके साथ होगा संन्यासी उदासीन निर्मल परिषद

Prayagraj News - प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दो धड़ों के बंटने के बाद उदासीन अखाड़ों ने संन्यासी उदासीन निर्मल परिषद का गठन किया है। जगतार मुनि इसके अध्यक्ष और महंत दुर्गादास सचिव बने हैं। परिषद की अगली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 28 May 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
जुलाई में तय करेंगे किसके साथ होगा संन्यासी उदासीन निर्मल परिषद

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दो धड़ों में बंटने के बाद अब अखाड़ों के अलग-अलग समूह बन गए हैं। संन्यासी अखाड़ों के दो धड़े महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद ही बन गए थे। महाकुम्भ 2025 के बाद वैष्णव अखाड़ा परिषद का भी गठन हो चुका है। अब उदासीन अखाड़ों ने संन्यासी उदासीन निर्मल परिषद का गठन कर लिया है। नया उदासीन अखाड़े के सचिव जगतार मुनि इसके अध्यक्ष चुने गए हैं। बड़ा उदासीन अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गादास इसके सचिव बनाए गए हैं व निर्मल अखाड़े के सचिव देवेंद्र शास्त्री को इसका कोषाध्यक्ष चुना गया है। सचिव महंत दुर्गादास ने बताया कि परिषद का गठन तो महाकुम्भ के दौरान हो गया था।

अब जुलाई में परिषद की अगली बैठक होगी। सचिव महंत देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि तीनों उदासीन अखाड़े एक साथ होंगे। अखाड़ा परिषद के किस गुट के साथ रहना है, इसका निर्णय जुलाई में हरिद्वार और बाद में प्रयागराज में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।