डग्गामार वाहनों से परिवहन निगम को रोज़ 30 लाख रुपये का नुकसान
Prayagraj News - प्रयागराज में डग्गामार वाहनों के अवैध संचालन से यूपी परिवहन निगम को प्रतिदिन 30 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। रोडवेज कर्मचारी संघ ने बताया कि बिना परमिट के वाहन सड़कों पर चल रहे हैं, जिससे निगम की आय...
प्रयागराज। प्रयागराज में डग्गामार वाहनों के बढ़ते अवैध संचालन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को रोज़ाना लगभग 30 लाख रुपये का सीधा नुकसान हो रहा है। यह खुलासा उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रयागराज क्षेत्र प्रभारी राजकुमार शुक्ल ने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से किया। संघ ने कहा कि सिविल लाइंस बस स्टेशन के सामने और आस-पास के क्षेत्रों में बिना परमिट, बीमा, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र के दर्जनों बसें और कार टैक्सियां खुलेआम सड़कों पर दौड़ रही हैं। संघ के अनुसार, प्राइवेट चालक, कार-टैक्सी संचालक और मोटर माफिया रोडवेज की रंगत में वाहन चलाकर यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं।
इससे परिवहन निगम की अधिकृत बसों में यात्री घट रहे हैं, जिससे निगम को करोड़ों के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही, प्रदेश सरकार को भी भारी टैक्स राजस्व की हानि हो रही है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण यादव की उपस्थिति में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस चौकी इंचार्ज ज्योति (हनुमान मंदिर, सिविल लाइन) से मिलकर अवैध संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में चन्द्रबली उपाध्याय (क्षेत्रीय अध्यक्ष), उमाशंकर मौर्य (क्षेत्रीय मंत्री), राजेश सिंगरौर (क्षेत्रीय प्रतिनिधि), और जीरो रोड डिपो के शाखा अध्यक्ष भी शामिल रहे। संघ ने चेताया कि यदि शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।