Minority Welfare Officer Seeks Information from St Joseph College Principal एसजेसी से मांगा अल्पसंख्यक विद्यालय का प्रमाणपत्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMinority Welfare Officer Seeks Information from St Joseph College Principal

एसजेसी से मांगा अल्पसंख्यक विद्यालय का प्रमाणपत्र

Prayagraj News - प्रयागराज में सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा चार बिंदुओं पर जवाब देने के लिए पत्र जारी किया गया है। इसमें अल्पसंख्यक दर्जा, छात्रों की संख्या, पंजीकृत समुदाय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
एसजेसी से मांगा अल्पसंख्यक विद्यालय का प्रमाणपत्र

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है। नोटिस में लिखा है कि क्या आपका विद्यालय अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त है? यदि हो तो सक्षम स्तर से जारी अल्पसंख्यक दर्जा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। विद्यालय में कितने छात्र हैं। इसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध एवं जैन समुदाय के कितने छात्र पंजीकृत हैं। कक्षाएं संचालित करने के लिए आपको किस संस्थान या विभाग से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा प्रारूप में किस समुदाय के कितने शिक्षक और छात्र हैं, उनकी भी जानकारी उपलब्ध कराएं।

विदित हो कि बीते मंगलवार को सेंट जोसेफ कॉलेज को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस भेजा था। नोटिस राजापुर निवासी उदित नारायण गर्ग की ओर से 31 बिंदुओं पर की गई शिकायत के संदर्भ में भेजा गया था। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इन सभी 31 बिंदुओं पर कॉलेज प्रधानाचार्य से तीन दिनों में जवाब मांगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।