रात में विद्युत ट्रिपिंग, दिन में कटौती से बढ़ी परेशानी
Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। गर्मियों में दिन और रात में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की शिकायतें बढ़ गई हैं। कई इलाकों में एबीसी केबल जलने से लोग...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के लाख उपाय के बाद भी ट्रिपिंग की समस्या बनी है। तपती गर्मी में एक तरफ दिन में कटौती हो रही तो दूसरी ओर रात में ट्रिपिंग से बिजली रुलाने लगी है। लोड बढ़ने पर एबीसी केबल जलने के बाद रात में लोग कंट्रोल रूम को कॉल करके शिकायत दर्ज करा रहे हैं। शनिवार को भी यही हाल था। जीटीबी नगर करेली निवासी सलमान ने बताया कि शुक्रवार रात बिजली ने परेशान कर दिया था। रात बजे के बाद अचानक से बिजली की आवाजाही शुरू हुई। इसके कारण कोई सो नहीं सका। पुराने शहर के बादशाही मंडी, गढ़ीसराय, गाढ़ीवान टोला, 120 फीट रोड, गौसनगर, हड्डी गोदाम, करैलाबाग, नंद गांव, न्याय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बड़ा बघाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार रात दस बजे से फ्यूज उड़ने कई बार बिजली गई।
पानदरीबा, प्रीतम नगर, हीवेट रोड, तिरंगा चौराहा, बेनीगंज में एबीसी केबल शुक्रवार रात करीब 11 बजे ओवरलोड होने के चलते पिघल गई, जिससे शार्टसर्किट से आग लग गई। कर्मचारियों ने यहां मरम्मत कार्य किया, तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। लालबाग, कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, कसारी-मसारी, झलवा, अटाला, नुरूल्ला रोड, शीशमहल समेत अन्य मोहल्ले के लोग परेशान रहे। इसके अलावा बमरौली और कानपुर रोड उपकेंद्र से संबंधित मोहल्लों में बिजली विभाग की ओर से चल रहे कार्यों के कारण दिन में कटौती की गई जिससे लोग परेशान हुए। ---- तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति प्रयागराज। बिजली विभाग की ओर से मानसरोवर व अजंता फीडर के मोहल्लों में रविवार को नए बिजली के खंभे और केबल लगाया जाएगा। इसके कारण 17 मई को तीन घंटे सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी अवर अभियंता रितेश दिवाकर ने दी। इसी तरह मिंटो रोड पर आज कटौती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।