चांदी लेकर रीवा रोड की तरफ भागा था उचक्का
Prayagraj News - शुक्रवार की शाम जीरो रोड पर हाटकेश्वर नाथ मंदिर के पास सराफा कारोबारी से दस किलो चांदी चोरी हो गई। युवक ने कार का दरवाजा खोलकर चांदी से भरा बैग चुराया और फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने...

शहर के जीरो रोड स्थित हाटकेश्वर नाथ मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम सराफा कारोबारी की दस किलो चांदी चोरी हो गई थी। हॉफ पैंट पहने एक युवक कार का दरवाजा खोलकर चांदी से भरा बैग लेकर पैदल ही फरार हो गया था। पुलिस तीन दिन में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। फुटेज में उचक्का लेप्रोसी चौराहे से आगे रीवा रोड पर पैदल ही आगे बढ़ता दिखा है। फूलपुर के सराफा कारोबारी सौरभ केशरी 23 मई की शाम अपनी कार से जीरो रोड पहुंचे थे। उन्होंने हाटकेश्वर नाथ मंदिर के समीप सड़क किनारे कार खड़ी कर कॉपी-किताब खरीदने चले गए थे।
इसी बीच एक युवक कार के समीप आया और चालक को नीचे सामान गिरे होने का झांसा देकर कार की पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 9.80 लाख कीमत की दस किलो चांदी होने की बात कही गई है। कोतवाली थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। जीरो रोड से लेकर लेप्रोसी चौराहे तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। इसमें युवक पैदल ही बैग लेकर रीवा रोड की तरफ आगे बढ़ता दिखा है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।