pyar kiya hai chori nahi damad ke sath bhagi sas polic ke samane boli ab ham dono saath rahenge प्यार किया है चोरी नहीं, दामाद के साथ भागी सास पुलिस के सामने बोली- अब हम दोनों साथ ही रहेंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pyar kiya hai chori nahi damad ke sath bhagi sas polic ke samane boli ab ham dono saath rahenge

प्यार किया है चोरी नहीं, दामाद के साथ भागी सास पुलिस के सामने बोली- अब हम दोनों साथ ही रहेंगे

दस दिनों से दामाद के साथ फरार हुई सास बुधवार को लौट आई और साफ कर दिया है कि हमने प्यार किया है। पुलिस के सामने साफ कर दिया है अब हम दोनों साथ-साथ ही रहेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
प्यार किया है चोरी नहीं, दामाद के साथ भागी सास पुलिस के सामने बोली- अब हम दोनों साथ ही रहेंगे

बेटी के होने वाले पति यानी दामाद को ही लेकर फरार हो गई सास बुधवार को पुलिस के शिकंजे में आ गई। पुलिस ने सास-दामाद को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि सास और दामाद ने खुद थाने में आकर सरेंडर की बात कही है। थाने में सास ने साफ कर दिया है दामाद से प्यार हो गया है लेकिन घर से गहने और कैश की चोरी नहीं की है। अब दामाद के साथ ही रहना है। पुलिस के सामने कहा कि अब हम दोनों साथ रहेंगे। किसी का कोई डर नहीं है। महिला ने अपने पति और बेटी पर चौंकाने वाले आरोप भी लगाए।

अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र से फरार हुए दामाद और सास लगातार चर्चा में बने हुए थे। 10 दिन बाद बुधवार को खुद ही वापस आ गए। संयोग है कि इसी दिन (16 अप्रैल) को महिला की बेटी की शादी होनी थी। महिला ने कहा कि पति नशे में मारपीट करता था। रुपयों के लिए तंग करता था। दामाद से बात करने के दौरान वह शक करने लगा। चरित्र पर सवाल उठाने लगा। उसने ये तक कह दिया कि उसी के साथ भाग जा। इससे परेशान होकर हम भाग गए। बिहार के सीतामढ़ी जिले में होटल में रहे। नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:अब रोने लगी दामाद संग भागी सास, क्यों बेटी की शादी तुड़वाई, कहां रही, सब बताया

दामाद के साथ थाने पहुंची सास ने कहा कि मैं खेतीबाड़ी से लेकर सब काम करती थी। बच्चों को पढ़ाया लिखाया। मकान बनवाया। लेकिन, पति कुछ नहीं करते थे। सुबह से लेकर शाम तक शराब पीते थे। महीने में 1500 रुपये देते थे। उसका भी हिसाब लेते थे। जब बेटी का रिश्ता हुआ तो दामाद से बातें होने लगीं। इसे लेकर पति अनर्गल आरोप लगाने लगे। गाली-गलौज करते हुए अपशब्द कहते थे। दामाद को ये बात बताई तो उन्होंने समझाया। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया। युवक ने कहा कि वह दोस्तों से कुछ रुपये लेकर गया था। करीब 15-20 हजार रुपये थे। इसके अलावा कोई रुपये नहीं लेकर गए। चोरी के आरोप को झूठा साबित करने के लिए लौटे हैं। फिलहाल महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।

थाने में जुटे ग्रामीण, दोनों के बयान दर्ज

मडराक थाने में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया, जिनका आमना-सामना कराया है। यहां दोनों पक्षों में गहमा-गहमी भी हुई। पुलिस और परिजनों के सामने महिला ने कहा कि वह केवल 200 रुपये व की-पैड मोबाइल फोन अपने साथ ले गई थी। जेवर और रुपये ले जाने की बात झूठी है।

पुलिस व समाज का था दबाव

दोनों के फरार होने के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। दोनों ने स्वीकार किया कि एक तरफ पुलिस उनके पीछे पड़ी थी तो दूसरी तरफ सामाजिक दबाव भी था। इसलिए लौटना ही बेहतर समझा। शादी के बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने शादी नहीं की है।

बजनी थी शहनाई, आंगन सूना

जिस घर में 16 अप्रैल को शहनाई बजनी थी। उसका आंगन बुधवार को सूना था। दरवाजा बंद था। लेकिन, गांव में इसी बात की चर्चाएं थीं। हालांकि इस घटना के बाद से ही पिता-पुत्री ने खुद को घर में ही कैद कर लिया। पिता ने कहा कि वह अब बेटी की दूसरी जगह शादी करेंगे।

यह है पूरा मामला

मडराक के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता दादों के युवक से तय हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होनी थी। युवक सास से अधिक बातें करने लगा। बातचीत के दौरान 38 साल की सास होने वाले 20 साल के दामाद को दिल दे बैठी। छह अप्रैल को दोनों कपड़ों की खरीदारी के बहाने फरार हो गए। महिला की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। आरोप था कि सास घर से बेटी की शादी के लिए बने पांच लाख रुपये के जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपए भी ले गई। इनकी तलाश में पुलिस कई दिन से जुटी थी। उत्तराखंड, कासगंज समेत कई जगह दबिश दी गई।

इसी बीच मंगलवार को युवक का फोन चालू हुआ। उसने किसी रिश्तेदार से बात कीं। इनकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर पर मिली। टीम इनकी तलाश में रवाना की गई। लेकिन, बुधवार दोपहर में दोनों खुद ही दादों थाने पहुंचे। सीओ इगलास महेश कुमार के अनुसार मडराक क्षेत्र से फरार हुई महिला व युवक मिल गए हैं। दोनों के बयान दर्ज किए गए है। गुरुवार को महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।