rain of two hundred rupees currency notes from the flyover in kanpur vehicles stopped people ran case against youtuber फ्लाईओवर से बरसने लगे थे 200-200 रुपए के नोट, दौड़ पड़े थे लोग; अब सामने आया सच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rain of two hundred rupees currency notes from the flyover in kanpur vehicles stopped people ran case against youtuber

फ्लाईओवर से बरसने लगे थे 200-200 रुपए के नोट, दौड़ पड़े थे लोग; अब सामने आया सच

  • फ्लाईओवर से अचानक 200-200 रुपए के नोट बरसने लगे थे। नोटों की बारिश देख पैदल राहगीरों के अलावा 4 पहिया और 2 पहिया गाड़ी वालों ने भी अपनी गाड़ि‍यां रोक दीं थीं और नोट बटारने के लिए दौड़ पड़े थे। आसमान से गिरते नोट देखकर सब हैरान थे। देखते ही देखते वहां अच्‍छी खासी भीड़ जुट गई थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हिन्‍दुस्‍तानSun, 2 March 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
फ्लाईओवर से बरसने लगे थे 200-200 रुपए के नोट, दौड़ पड़े थे लोग; अब सामने आया सच

Rain of Notes: यूपी के कानपुर में दो दिन पहले अजीबोगरीब घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। यहां एक फ्लाईओवर से अचानक 200-200 रुपए के नोट बरसने लगे थे। नोटों की बारिश देख पैदल राहगीरों के अलावा चार पहिया और दो पहिया गाड़ी वालों ने भी अपनी गाड़ि‍यां रोक दीं थीं और नोट बटारने के लिए दौड़ पड़े थे। आसमान से गिरते नोट देखकर सब हैरान थे। देखते ही देखते वहां अच्‍छी खासी भीड़ जुट गई थी। बाद में इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगा था। अब इस घटना का सच सामने आया है। पता चला है कि एक यूट्यूब ने 50 हजार रुपए के नोट बरसाए थे। पुलिस अब उस यूट्यूबर के खिलाफ ऐक्‍शन मोड में है। यूट्यबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

वायरल वीडियो जाजमऊ क्षेत्र का है। यह भी बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर ऐसा किया है। हालांकि लोगों का कहना है अधिक व्‍यूज पाने के लिए उसने ऐसा किया है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई और एन्फ्लूएंसर की तलाश शुरू कर दी। यूट्यूबर की पहचान जाजमऊ के राम सराय निवासी मो. जैद अंसारी के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में तैनात दरोगा रोहित कुमार की तहरीर पर यूट्यूबर की खिलाफ लोगों की जान को आफत में डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं यूट्यूबर को थाने में बुलाकर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने गरीबों के बीच सड़क पर बैठकर पहले केक काटा फिर जाजमऊ फ्लाईओवर से दो सौ के सैकड़ों नोट हवा में उड़ाए। उसने कुल करीब 50 हजार रुपए के नोट बरसाए। पुल के नीचे सर्विस लेन पर रुपये बटोरने के लिए भीड़ जुट गई।

वायरल वीडियो में खुद को जायद हिंदुस्तानी कहकर संबोधित करने वाले एन्फ्लूएंसर ने 1219 मिनट का वीडियो वायरल किया था। इसमें वह पहले चेक पर रकम भरते, बैंक से नए नोट की मांगते और गड्डियां लेकर बैंक से बाहर निकलते दिखा। जाजमऊ फ्लाईओवर के नीचे उसने बच्चों के साथ केक काटा और कहा कि जाना नहीं। ऊपर से रुपये उड़ाऊंगा। वह पुल पर पहुंचकर रुपये उड़ाने लगता है। नीचे खड़े बच्चे, महिलाएं, युवक और युवतियां रुपये लूटने लगते हैं। गाड़ियों से जा रहे लोग भी रुक जाते हैं और नोट बटोरने लगते हैं।

क्‍या बोली पुलिस

कानपुर पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर की ये हरकत पूरी तरह गलत थी। उसने ऐसा करके लोगों की जान खतरे में डालने जैसा काम किया। उसके खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज करने के साथ ही उसे चेतावनी भी दी गई है भविष्‍य में कभी ऐसा न करे।