raja bhaiya close aide akshay pratap singh reply to bhanvi singh मां-बाप को तो बख्शा नहीं; राजा भैया तो चुप, पर उनके करीबी अक्षय प्रताप ने भानवी सिंह को खूब सुनाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़raja bhaiya close aide akshay pratap singh reply to bhanvi singh

मां-बाप को तो बख्शा नहीं; राजा भैया तो चुप, पर उनके करीबी अक्षय प्रताप ने भानवी सिंह को खूब सुनाया

  • अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने एक्स पर लंबा पोस्ट लिखकर जवाब दिया है। उन्होंने भानवी सिंह के आरोपों को न सिर्फ झूठा बताया बल्कि संपत्ति के लालच में माता और पिता को भी पीटने का आरोप लगा दिया। इसके अलावा मर्यादा खत्म करने का आरोप भी गोपाल जी ने भानवी सिंह पर लगाया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 March 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
मां-बाप को तो बख्शा नहीं; राजा भैया तो चुप, पर उनके करीबी अक्षय प्रताप ने भानवी सिंह को खूब सुनाया

यूपी की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने उनके खिलाफ दिल्ली में घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इसके बाद से ही मामले की चर्चा जोरों पर है। दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है और इस बीच भानवी सिंह के आरोपों ने विवाद को और तेज कर दिया है। इस मामले में अब तक राजा भैया की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन उनके बेहद करीबी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने एक्स पर लंबा पोस्ट लिखकर जवाब दिया है। उन्होंने भानवी सिंह के आरोपों को न सिर्फ झूठा बताया बल्कि संपत्ति के लालच में माता और पिता को भी पीटने का आरोप लगा दिया।

कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा, ‘माननीय राजा भैया के ख़िलाफ़ भानवी सिंह की एफआईआर की ख़बर काफ़ी सुर्खियों में है, हो भी क्यों ना राजा भैया TRP बढ़ाने वाला नाम जो हैं। बीते चार वर्षों से तलाक का केस दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, जिसपर कोर्ट ने सभी पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर भानवी सिंह के ही अनुरोध पर रोक लगा रखी है। मर्यादा के कारण भैया ने आज तक इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा और शायद कहेंगे भी नहीं, जबकि भानवी सिंह ने अब बदतमीज़ी की सभी हदों को पार कर दिया है। मेरे ऊपर, भैया के सहयोगियों, सेवकों के ऊपर मुक़दमा दर्ज कराने से जब मन नहीं भरा तो आज भैया के ऊपर भी झूठी एफआईआर करा दी। भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे, बैठना चाहिए भी नहीं।’

इसके आगे वह लिखते हैं, ‘अब इनका असली चरित्र आप सभी के सामने लाने का समय आ गया है। भानवी जी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। प्रस्तुत ऑडियो में भानवी सिंह की मां श्रीमती मंजुल सिंह अपनी पुत्री भानवी से मार खाने के बाद राजा भैया से रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। बताते चलें कि भानवी सिंह के घर का नाम ‘मोनू’ है, जिसे आप ऑडियो में सुनेंगे। जिनको लग रहा हो कि ऑडियो फर्जी है, उनके लिए वो पत्र भी संलग्न है, जिसमें भानवी सिंह की 75 वर्षीय वृद्ध और बीमार मां ने उनके द्वारा बार बार पीटे जाने, गाली गलौच करने, धमकी देने से आतंकित होकर पुलिस आयुक्त लखनऊ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।’

ये भी पढ़ें:अवैध संबंध, मारपीट और जान को खतरा; राजा भैया के खिलाफ पत्नी की क्या शिकायत
ये भी पढ़ें:राजा भैया संग शादी के तुरंत बाद कैसे बिगड़ गया रिश्ता, भानवी ने FIR में बताया
ये भी पढ़ें:जिंदा जलाने से पहले किसी ने जाति नहीं पूछी, गोधरा कांड पर राजा भैया का संदेश

अमेठी के जामो राजघराने से ताल्लुक रखने वाले गोपाल जी ने कहा कि भैया के ऊपर झूठी एफआईआर कराने के बाद अब संकोच लिहाज का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इनका असली चेहरा दिखाने वाले कई प्रमाण ऑडियो, वीडियो, अभिलेखों के रूप में मौजूद हैं जो समय समय पर आपके सामने लाता रहूंगा। इस दौरान उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया, जिनकी नसीहत थी कि यह विवाद यूं नहीं बढ़ना चाहिए। गोपाल जी ने लिखा, 'जो शुभचिंतक ये कह रहे हैं कि घर का मामला घर में निपट जाता तो अच्छा रहता, वे कृपया ध्यान दें कि घर का मामला घर के बाहर ले कौन गया? एफआईआर कोई घर की बात नहीं होती। भैया के ऊपर झूठा मामला दर्ज कराया गया है, लोगों के सामने सच्चाई आये ये आवश्यक है।'