Banaras Beats Hardoi 2-0 in Opening Match of Senior Women s Hockey Tournament हॉकी में बनारस ने हरदोई को 2-0 से हराया , Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBanaras Beats Hardoi 2-0 in Opening Match of Senior Women s Hockey Tournament

हॉकी में बनारस ने हरदोई को 2-0 से हराया

Rampur News - ओपन स्टेट सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बनारस ने हरदोई को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता का शुभांरम्भ नवाब जुल्फिकार अली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। इसमें कुल दस महिला टीमों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 March 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
हॉकी में बनारस ने हरदोई को 2-0 से हराया

ओपन स्टेट सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बनारस ने हरदोई को 2-0 से हराया। इससे पहले पनवड़िया स्थित नवाब जुल्फिकार अली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा, डीएम जोगिन्दर सिंह, सीडीओ नन्द किशोर कलाल और एसपी विद्या सागर मिश्र ने टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, सहारनपुर, वाराणसी, हरदोई, विजनौर, मुजफ्फर नगर, शाहजहांपुर, रायबरेली, रामपुर, मेघवरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर सहित दस महिला हॉकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सहारनपुर और शाहजहाँपुर के बीच खेला गया, जिसमें 7-0 से सहारनपुर की टीम विजयी रही। इस अवसर पर एडीएम हेम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी रंजीत सिंह, वरिष्ठ सहायक मुख्यालय लखनऊ पीपी सिंह इमरान उर्रहमान आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अवु मो. यूसुफ, तिव्यान खान, राम बाबू,रशमी, श्रेया, शवनम, संदीप, शवनम शाख्या, मो. तारिक, अमित सिंह ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।