Court Acquits Principal in Teacher s Harassment Case Action Ordered Against Teacher छेड़छाड़ के मामले में प्रधानाचार्य दोषमुक्त, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Acquits Principal in Teacher s Harassment Case Action Ordered Against Teacher

छेड़छाड़ के मामले में प्रधानाचार्य दोषमुक्त

Rampur News - शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका द्वारा प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले में कोर्ट ने प्रधानाचार्य को दोषमुक्त कर दिया है। शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि प्रधानाचार्य ने उसके साथ छेड़छाड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ के मामले में प्रधानाचार्य दोषमुक्त

शहजादनगर थाना क्षेत्र में शिक्षिका द्वारा दर्ज कराए गए केस में कोर्ट ने प्रधानाचार्य को दोषमुक्त कर दिया है। जबकि, इसी मामले में केस दर्ज कराने वाली शिक्षिका पर विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य करती थी। दो अक्तूबर 2024 को वह स्कूल पहुंची तो प्रधानाचार्य ने ऑफिस में बुलाया और उसकेसाथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी। किसी तरह शिक्षिका ऑफिस से बाहर निकली और घर चली गई थी। जिसके बाद वह बीमार पड़ गई।

उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर केस दर्ज कर प्रधानाचार्य को जेल भेज दिया था। बाद में इस प्रकरण की सुनवाई कोर्ट में चली। जिसमें साक्ष्य के अभाव में प्रधानाचार्य योगेश शर्मा को दोषमुक्त कर दिया गया। वहीं,इस मामले में कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाली शिक्षिका पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।