चाचा भतीजे को पीटने में आठ फंसे हुए रिपोर्ट
Rampur News - पुरानी रंजिश के चलते आठ लोगों ने चाचा भतीजे पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। घटना के दौरान घर में तोड़फोड़ भी की गई। पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को छीनकर लिया...

पुरानी रंजिश को लेकर आठ लोगों ने तमंचा लहराते हुए चाचा भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। और घर में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव चौखंडी निवासी आफताब शनिवार को अपने घर के दरबाजे पर खड़ा था। उसी दौरान घर के आगे मोटर साइकिल से पुरानी रंजिश रखने बाले जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर गांव चक लोहर्रा मिलक निवासी शानू, ग्राम सूरजपुर निवासी तौकीर, अनीस, रिहान, समीर, शावेज, गांव चौखंडी निवासी मुजाहिद, साजिद सहित आठ लोग बाइक से तमंचा लहराते हुए आये और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।
शोर शराबा होने पर आफताब का भतीजा मोहम्मद जवी, अन्य गांव बाले आसिम, अलतमश, आदि लोग आ गए। जिन्होंने चाचा आफताब,मोहम्मद जवी भतीजों को इन लोगों की मारपीट से बचाया। इन लोगों के हाथ में तमंचा था जो दोनों ने छीन लिया। और यह लोग दोनों को धमकी देते हुए भाग गए। आरोप है कि यह लोग जाते जाते घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा गये है। आफताब और मोहम्मद जवी सहित दोनों ने पुलिस को छीना गया तमंचा दिया। और आठों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।