विद्यार्थियों ने लगाए हिन्दुस्तान जिंदाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे
Rampur News - राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद' और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के नारे लगाए।...

राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए शर्मनाक आतंकी हमले को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए रैली निकाली। शनिवार की सुबह कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। महा विद्यालय प्राचार्य डॉ. जागृति ने इस इस जघन्य अमानवीय आतंकी हमले के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नागरिकों के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार,डॉ. मुजाहिद अली, डॉ. वीके राय,डॉ. राजीव पाल,डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी,नावेद, इंतखाब आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।