Summer Camp at Zulfikar Girls Inter College Yoga and Computer Training for Students समर कैंप में छात्राओं को दी योग और कंप्यूटर की जानकारी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSummer Camp at Zulfikar Girls Inter College Yoga and Computer Training for Students

समर कैंप में छात्राओं को दी योग और कंप्यूटर की जानकारी

Rampur News - राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज के समर कैंप में योग और कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं को योग के विभिन्न प्रकार सिखाए गए। प्रधानाचार्य डॉ. शालू कौशल ने कंप्यूटर के महत्व पर जोर दिया, बताते...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 27 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में छात्राओं को दी योग और कंप्यूटर की जानकारी

राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप के छठे दिन रेणु देवी ,अफीफा, खदीजा, तबस्सुम और बबीता गुप्ता ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग कराए गए। नितिन कुमार ने छात्राओं को कंप्यूटर के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डॉ शालू कौशल ने छात्राओं को बताया कि आज के युग में सभी छात्राओं को कंप्यूटर और लैपटॉप का प्रयोग करना आना चाहिए,क्योंकि अब बहुत सारे ऐसे ई- प्लेटफार्म विकसित हो गए हैं जो की पढ़ाई के लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। यदि आपको कंप्यूटर और लैपटॉप सही से चलाना और उस पर कार्य करना आता है,तब इन प्लेटफार्म की मदद से आप गणित ,विज्ञान व अन्य कठिन विषयों को बहुत ही सरलता पूर्वक सीख सकते हो।

इस अवसर पर श्री राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राधा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।