Route diversion Ranchi Express Passengers created ruckus at Barabanki station train stopped for 2 hours रूट डायवर्जन से नाराज रांची एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, बाराबंकी में दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Route diversion Ranchi Express Passengers created ruckus at Barabanki station train stopped for 2 hours

रूट डायवर्जन से नाराज रांची एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, बाराबंकी में दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन

मुंबई से रांची जा रही ट्रेन के यात्रियों को दो दिनों से रूट डायवर्जन के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को बाराबंकी जंक्शन पर ट्रेन को दो घंटे तक रोका गया तो यात्री भड़क उठे। गुस्साए यात्रियों ने प्लेटफार्म के रेल पटरियों पर उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
रूट डायवर्जन से नाराज रांची एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, बाराबंकी में दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन

मुंबई से रांची जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को दो दिनों से रूट डायवर्जन के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को बाराबंकी जंक्शन पर ट्रेन को दो घंटे तक रोका गया तो यात्री भड़क उठे। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दूसरी ट्रेन को पहले रवाना कर दिया गया, जबकि रांची एक्सप्रेस पहले से खड़ी थी। गुस्साए यात्रियों ने प्लेटफार्म के दूसरी ओर रेल पटरियों पर उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे स्टेशन पर हंगामे की स्थिति बन गई।

ट्रेन में भोजन और पानी की किल्लत ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी। पैंट्री कार में खाने-पीने का सामान पूरी तरह खत्म हो चुका था। यात्रियों ने बताया कि दो दिनों से कभी इस रूट तो कभी दूसरे रूट पर ट्रेन को डायवर्ट किया जा रहा था लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया। स्थिति को काबू में करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर ट्रेन को जल्द रवाना करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ और ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

ये भी पढ़ें:वीडियो को लाइक-शेयर करो और मुफ्त सोना पाओ! यूपी में प्रमोशन का अनोखा तरीका
ये भी पढ़ें:एएमयू परिसर में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, व्हाट्सऐप रील बनी विवाद की वजह

रील बनाने किए किशोरों ने पटरियों पर रखा बोल्ट और पत्थर

उधर, हरदोई में शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे हुई, जब दून एक्सप्रेस हरदोई आ रही थी। जैसे ही ट्रेन पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो रील बनाने के लिए 2 किशोरों ने लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया। रेलवे लाइन पर कुछ चीज रखी देखने पर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की। ट्रेन के रुकने पर ट्रैक पर पत्थर और टूटे हुए बोल्ट के टुकड़े पाए गए। वही ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे लाइन के पास खड़े किशोरों पकड़कर उनसे पूछताछ की। फिर रेलवे गेटमैन को सौंपने के बाद पुलिस को सूचना दी।