Like share the video and get free gold Jewelers found a unique way of promotion वीडियो को लाइक-शेयर करो और मुफ्त सोना पाओ! ज्वैलर्स ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Like share the video and get free gold Jewelers found a unique way of promotion

वीडियो को लाइक-शेयर करो और मुफ्त सोना पाओ! ज्वैलर्स ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका

  • यू-ट्यूब पर रील शेयर और लाइक करो, इंस्टाग्राम पर फॉलो करो और सोने की कील मुफ्त ले जाओ। कानपुर के एक ज्वैलर की यह पोस्ट वायरल हुई तो भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ उमड़ने का वीडयो भी वायरल हो गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 1 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो को लाइक-शेयर करो और मुफ्त सोना पाओ! ज्वैलर्स ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका

यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ज्वैलर्स ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उसने ऐलान किया कि जो भी उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेगा, उनकी रील को लाइक और शेयर करेगा, उसे मुफ्त में सोने की कील दी जाएगी। इस अनोखे प्रमोशन की खबर जैसे ही इलाके में फैली, दुकान के बाहर महिलाओं, युवतियों और बच्चों की लंबी लाइन लग गई।

ये मामला बर्रा-5 का है। जहां यूट्यूब पर रील शेयर और लाइक करो, इंस्टाग्राम पर फॉलो करो और सोने की चेन मुफ्त ले जाओ। बर्रा में एक ज्वैलर्स ने प्रमोशन का यह तरीका निकाला तो दुकान के मुफ्त सोने की कील लेने वालों की लंबी लाइन लग गई। इससे पहले उसने वीडियो वायरल किया। आपका अपना लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बर्रा-5 में ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले ज्वैलर्स ने बताया कि वह चार से पांच प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर ज्वैलरी बेचते हैं। ज्वैलरी शत-प्रतिशत हाल मर्किंग के साथ है। यूट्यूब पर उन्होंने देखा है कि प्रमोशन के लिए लोग बड़े-बड़े कलाकारों को बुलाते हैं जिसमें काफी पैसा खर्च होता है। ऐसे में तय किया कि कलाकारों पर खर्च करने वाली राशि से क्षेत्रीय जनता को ही मुफ्त में सोने की कील देंगे।

ये भी पढ़ें:जौनपुर में लाल सूटकेस में मिली युवती का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

हालांकि ज्वैलर्स ने शर्त बस यही थी कि उनकी रील को यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर, लाइक और फॉलो करना था। देखते ही देखते यह सूचना क्षेत्र में फैली तो दुकान के बाहर महिलाओं, युवतियों और बच्चों की लंबी लाइन लग गई। यू-ट्यूबर ने बताया कि ऐसा प्रमोशन के लिए ही किया था। करीब 700 लोगों को अब तक चेन दी है। कील की कीमत चार से पांच सौ रुपये कीमत बताई जा रही है।