एएमयू परिसर में दिनदहाड़े 12वीं के छात्र की चाकू व गोली मारकर हत्या, व्हाट्सऐप रील बनी विवाद की वजह
अलीगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर स्थित टूटी बाउंड्री के पास एएमयू परिसर में शनिवार को दिनदहाड़े छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने 12वीं के छात्र पर पहले चाकू से प्रहार किए। जब वह बचने के लिए भागा तो गोली मारकर हत्या कर दी।

यूपी के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर स्थित टूटी बाउंड्री के पास एएमयू परिसर में शनिवार को दिनदहाड़े छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने 12वीं के छात्र पर पहले चाकू से प्रहार किए। जब वह बचने के लिए भागा तो गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के पिता भी एएमयू में कर्मचारी हैं। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस के अनुसार व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा की गई एक रील पर कमेंटबाजी को लेकर दोनों पक्षों में तीन दिन से विवाद चल रहा था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।
धौर्रा माफी का रहने वाला नईम एएमयू के बिल्डिंग डिपार्टमेंट में ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं। इनका बड़ा बेटा 20 वर्षीय मोहम्मद कैफ एएमयू के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं (कॉमर्स) सेल्फ फाइनेंस का छात्र था। पिता के अनुसार शनिवार दोपहर करीब तीन बजे कैफ के पास किसी का फोन आया। फिर एक दोस्त उसे बाइक से लेने के लिए घर के बाहर आ गया। उसी के साथ कैफ चला गया। इसके बाद ये लोग तीन-चार अन्य दोस्तों के साथ एबीके यूनियन पब्लिक स्कूल के बाहर खड़े थे। तभी दूसरे गुट के अन्य छात्र आ गए। इनमें पूर्व छात्र भी थे। इसी बीच दूसरे गुट के युवकों ने कैफ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। फिर गोली मार दी।
चाकू व गोली लगने के बाद कैफ जमीन पर गिर गया। उसके साथ मौजूद अन्य छात्रों ने आसपास के लोगों की मदद से कैफ को जेएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, मगर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी पर सीओ अभय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार के अलावा प्रॉक्टोरियल टीम भी पहुंच गई। कैफ दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित कर रही पुलिस
सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय जेएन मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला कि तीन दिन पहले छात्रों के वॉट्सएप ग्रुप में एक पक्ष ने कोई रील डाली थी। उस पर दूसरे पक्ष के छात्र ने विरोध करते हुए कमेंट कर दिया। तभी से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। शनिवार को दोनों पक्ष बातचीत करने के लिए पहुंचे, तभी कहासुनी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में मारपीट होती नजर आ रही है। इस आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।
इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि दो गुटों में विवाद हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में इसमें चाकू व गोली लगने से एएमयू के एक छात्र की मौत हो गई। दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करने वाले युवक स्कूल ड्रेस में हैं। इनकी तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि छात्र की हत्या की सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर गई थी। पुलिस के साथ मिलकर सीसीटीवी देखे गए हैं। रिकार्डिंग में छात्र आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।