धर्म के आधार पर आपराधिक वारदात शांति व्यवस्था के लिए नासूर : मौलाना अरशद मदनी
Saharanpur News - देवबंद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जमीयत के दोनों गुटों ने कड़ी निंदा की है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कश्मीर में अत्यधिक निगरानी के बावजूद आतंकवादियों का हमला करना प्रशासन की विफलता का परिणाम है।...

देवबंद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जमीयत के दोनों गुटो ने कड़ी निंदा की है। जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कश्मीर में अत्यधिक निगरानी के बावजूद आतंकवादियों का हमला कर भागना आश्चर्यजनक है। प्रशासन की विफलता के चलते ही शांति व्यवस्था को आग लगाने वाले नासूर अपने नापाक इरादों में सफल हो गए। उन्होंने कहा कि जमीयत धर्म के आधार पर आपराधिक कार्रवाई को देश की शांति व्यवस्था के लिए बर्बादी का कारण समझती है। जमीयत आतंकी हमले में मरने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करती है। मौलाना अरशद ने कहा कि आम कश्मीरियों ने इस आतंकवादी हरकत और नफरत के खिलाफ प्रदर्शन करना और मस्जिदों से शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने की घोषणा आतंकियो को खुली चुनौती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।