Celebration of Buddha Jayanti by Shrikalki Sena at Shrikalki Vishnu Temple ‘देश को विश्व गुरु बनाने के लिए बुद्ध के बताए रास्ते पर चलना आ‌वश्यक, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebration of Buddha Jayanti by Shrikalki Sena at Shrikalki Vishnu Temple

‘देश को विश्व गुरु बनाने के लिए बुद्ध के बताए रास्ते पर चलना आ‌वश्यक

Sambhal News - श्रीकल्कि सेना ने सोमवार को भगवान महात्मा बुद्ध की जयंती श्रीकल्कि विष्णु मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने बुद्ध के करुणा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 13 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
‘देश को विश्व गुरु बनाने के लिए बुद्ध के बताए रास्ते पर चलना आ‌वश्यक

श्रीकल्कि सेना द्वारा सोमवार को भगवान महात्मा बुद्ध की जयंती श्रीकल्कि विष्णु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती का शुभारंभ भगवान महात्मा बुद्ध के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा महात्मा बुद्ध का मन बचपन से ही करुणा और दया का स्रोत था। इसका परिचय उनके आरंभिक जीवन की अनेक घटनाओं से पता चलता है। घुड़दौड़ में जब घोड़े के मुंह से झाग निकलने लगता है तो सिद्धार्थ उसे थका जानकर वहीं रोक देते हैं और जीती हुई बाजी हार जाते हैं। खेल में भी सिद्धार्थ को खुद हार जाना पसंद था क्योंकि किसी को हराना और किसी का दुःखी होना उनसे नहीं देखा जाता था।

सिद्धार्थ ने अपने चचेरे भाई देवदत्त द्वारा तीर से घायल किए गए हंस की सहायता की और उसके प्राणों की रक्षा की। उज्ज्वल सक्सेना ने कहा भगवान बुद्ध ने लोगों को मध्यम मार्ग का उपदेश दिया। उन्होंने दुःख, उसके कारण और निवारण के लिए अष्टांगिक मार्ग को बताया। जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि हमें महात्मा बुद्ध के जीवन से बहुत अधिक शिक्षा मिलती है यदि हमें अपने देश को पुनः विश्व गुरु बनाना है तो महात्मा बुद्ध के बताए हुए मार्गों पर चलना होगा। इसके लिए युवाओं को जागरूक होना बहुत आवश्यक है। इस दौरान पंड़ित शोभित शास्त्री, ऋषभ श्रीवास्तव, हर्षित गुप्ता, आशीष सिंह, कुलदीप कुमार गुप्ता, उज्ज्वल सक्सेना, विकास कुमार वर्मा, अक्षय शर्मा, गगन वार्ष्णेय, पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।