रोड पर पानी डालने को लेकर युवती से मारपीट
Sambhal News - गुन्नौर के गांव बाघऊ में एक युवती ने घर की सफाई के बाद सड़क पर पानी डाला। इस पर दो युवकों ने आपत्ति जताई और युवती के साथ मारपीट की। पीड़िता ने गुन्नौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज...

गुन्नौर क्षेत्र के गांव बाघऊ में घर की सफाई के बाद सड़क पर पानी डालना एक युवती के लिए मुसीबत बन गया। मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों ने युवती के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने गुन्नौर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की है। गांव बाघऊ निवासी सपना पुत्री महेन्द्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर की सफाई के बाद गेट के सामने सड़क पर पानी डाल रही थी। इसी दौरान गांव के ही हरिओम और हरी बाबू नामक दो युवक आए और पानी डालने को लेकर एतराज जताया। बात बढ़ने पर दोनों ने उससे बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते युवती के साथ हाथापाई कर दी। घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुन्नौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।