Girl Assaulted After Argument Over Water on Street in Gunaur रोड पर पानी डालने को लेकर युवती से मारपीट, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGirl Assaulted After Argument Over Water on Street in Gunaur

रोड पर पानी डालने को लेकर युवती से मारपीट

Sambhal News - गुन्नौर के गांव बाघऊ में एक युवती ने घर की सफाई के बाद सड़क पर पानी डाला। इस पर दो युवकों ने आपत्ति जताई और युवती के साथ मारपीट की। पीड़िता ने गुन्नौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 11 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
रोड पर पानी डालने को लेकर युवती से मारपीट

गुन्नौर क्षेत्र के गांव बाघऊ में घर की सफाई के बाद सड़क पर पानी डालना एक युवती के लिए मुसीबत बन गया। मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों ने युवती के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने गुन्नौर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की है। गांव बाघऊ निवासी सपना पुत्री महेन्द्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर की सफाई के बाद गेट के सामने सड़क पर पानी डाल रही थी। इसी दौरान गांव के ही हरिओम और हरी बाबू नामक दो युवक आए और पानी डालने को लेकर एतराज जताया। बात बढ़ने पर दोनों ने उससे बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते युवती के साथ हाथापाई कर दी। घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुन्नौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।