प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई शोभायात्रा
Sambhal News - चन्दौसी के मुस्लिम बाहुल्य ग्राम मई में 8 अप्रैल को देवी चामुंडा की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था। रविवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर पुनः प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर वैदिक रीति...

चन्दौसी। कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य ग्राम मई में बीते 8 अप्रैल को चामुंडा माता मंदिर स्थल पर स्थापित देवी प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़कर खंडित कर दिया था। रविवार को दोबारा प्रतिमा की स्थापना की गई। इससे पूर्व गांव में शोभायात्रा निकाली गई। चामुंडा मंदिर स्थल पर ग्राम के हिन्दू समाज द्वारा देवी की प्रतिमा को लाकर ग्राम में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद वैदिक रीति रिवाज व वेदोमंत्रोच्चार के साथ पूजन कर प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान कौशल किशोर वंदेमातरम, विशाल चौहान, उमेश चंद्र दिवाकर, राजवीर सिंह, रामनिवास, जसवीर सिंह, रामबाबू, जसवीर दिवाकर, परमेश दिवाकर, लाला राम दिवाकर, विनीत दिवाकर, मनोज कुमार, सचिन कुमार, नितेश शर्मा, संजीव कुमार, चंद्रभान, कृष्णा माथुर, उमेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।