Inauguration of Ahir Regiment Board in Rustampur Peepalwada with Historic Significance गुन्नौर में अहीर रेजिमेंट बोर्ड का अनावरण, जय यादव-जय माधव के नारों से गूंजा क्षेत्र, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInauguration of Ahir Regiment Board in Rustampur Peepalwada with Historic Significance

गुन्नौर में अहीर रेजिमेंट बोर्ड का अनावरण, जय यादव-जय माधव के नारों से गूंजा क्षेत्र

Sambhal News - बुधवार को गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा में अहीर रेजिमेंट बोर्ड का भव्य अनावरण किया गया। ब्लॉक प्रमुख हनी यादव ने उद्घाटन किया और अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग दोहराई। उन्होंने अहीर योद्धाओं के शौर्य का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 27 March 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर में अहीर रेजिमेंट बोर्ड का अनावरण, जय यादव-जय माधव के नारों से गूंजा क्षेत्र

क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा में बुधवार को अहीर रेजिमेंट बोर्ड का भव्य अनावरण किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आशीष कुमार उर्फ हनी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अहीर रेजिमेंट के सिपाहियों और ग्रामीणों ने जोश से लबरेज होकर जय यादव, जय माधव के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय सेना में जातिगत रेजिमेंटों के ऐतिहासिक संदर्भ पर प्रकाश डालते हुए अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को दोहराया। ब्लॉक प्रमुख हनी यादव ने कहा कि रेजांगला युद्ध (1962) में अहीर योद्धाओं ने अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया था, जहां मात्र 120 यादव सैनिकों ने 1300 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया और 114 वीरों ने बलिदान देकर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली परंपरा को देखते हुए सरकार को भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को जानेंगे, तो समाज और मांग दोनों को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में केपी यादव, बहादुर यादव, नितिन यादव, सत्यवीर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण और अहीर रेजिमेंट के समर्थक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।