Lawyers Strike in Sambhal Against Arrest of Jama Masjid President Zafar Ali जफर अली के समर्थन में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं में आक्रोश, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLawyers Strike in Sambhal Against Arrest of Jama Masjid President Zafar Ali

जफर अली के समर्थन में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं में आक्रोश

Sambhal News - संभल में अधिवक्ताओं ने जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में कलमबंद हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ताओं ने उनकी रिहाई की मांग की और पुलिस प्रशासन पर असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 27 March 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
जफर अली के समर्थन में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं में आक्रोश

संभल हिंसा में शाही जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहते हुए जफर अली की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन को चेताया कि जफर अली की गिरफ्तारी असंवैधानिक तरीके से की गई है। एसआईटी ने जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। चार घंटा पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हिंसा मामले में जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल कर रहे हैं। बुधवार को भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही। अधिवक्ताओं ने जफर अली की बगैर शर्त रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। जिला बार एसोसिएशन और सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन संभल, टैक्स बार एसोसिएशन व सभी तहसील बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक भी सभा बार रुम में हुई। जिसकी अध्यक्षता इस्लाम एडवोकेट और संचालन मोहम्मद उमर अल्वी ने करते हुए कहा कि जफर अली को असंवैधानिक तरीके से जेल भेजा गया है और परिवार के सदस्यों को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं। जेल प्रशासन की भी अधिवक्ताओं ने निंदा की। बैठक में निर्णय लिया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जांच अधिकारी और अन्य पुलिस अफसरों का संभल से ट्रांसफर किया जाए, निष्पक्ष एजेंसी के माध्यम से जांच कराई जाए। जिला बार एसोसिएशन ने समस्त बार एसोसिएशन से जफर अली के संबंध में समर्थन मांगा था। जिनमें चन्दौसी बार एसोसिएश, गुन्नौर बार एसोसिएशन, मुरादाबाद बार एसोसिएशन, तहसील संभल की सभी बार एसोसिएशन, तहसील बार एसोसिएशन चन्दौसी, ठाकुरद्वारा, हापुड़, नगीना, आगरा, अलीगढ़, खैर, कुशीनगर समेत तमाम बारों ने समर्थन दिया है। बैठक में अरविंद सिंह, शाहिद हुसैन, सतीश कुमार, मुश्फिक हुसैन, अकरम, तकी अशरफ, मोहम्मद शान, मनीष त्यागी, सूरज चंद्रा, देवेंद्र सागर, नौशाद हुसैन, अमर सिंह प्रजापति, सुंदरपाल आदि अधिवक्ता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।