Musical Bhagwat Katha Celebrates Krishna-Rukmini Marriage at Shri Raghunath Temple कृष्ण और रुक्मिणी विवाह का किया मंचन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMusical Bhagwat Katha Celebrates Krishna-Rukmini Marriage at Shri Raghunath Temple

कृष्ण और रुक्मिणी विवाह का किया मंचन

Sambhal News - सुभाष रोड स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में संगीतमयी भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया गया। कथा वाचक ने भगवान कृष्ण और रुक्मणी विवाह का संदर्भ सुनाया। श्रद्धालुओं ने मनमोहक झांकियों का आनंद लिया। कथा का समापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 10 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
कृष्ण और रुक्मिणी विवाह का किया मंचन

सुभाष रोड स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में संगीतमयी भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया गया। जिसके छठे दिन कथा वाचक ने भगवान कृष्ण और रूक्मणी विवाह का संदर्भ सुनाया। इस दौरान मनमोहक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। कथा वाचक पंडित शिवशंकर भारद्वाज ने भागवत के पंच प्राण भ्रमर गीत, वेणु गीत, युगल गीत, गोपी गीत आदि का गायन करते हुए महारास का महत्व बताया। तत्पश्चात् उद्धव- गोपी संवाद की मनोहारी चर्चा करते हुए कहा कि बिना भक्ति ज्ञान ऐसा ही है जैसे बिना नमक का भोजन। कथा के अंत में रुक्मिणी-कृष्ण विवाह की मनोरम झांकी प्रस्तुत करके उनका पूजन कराया।

भगवान के विवाह के इस मांगलिक अवसर का सभी भक्तों ने दर्शन-श्रवण लाभ उठा कर अपने जीवन को धन्य किया। इस अवसर पर लवकुश अग्र, डा. हरी प्रकाश अग्रवाल, सत्य प्रकाश, विपिन अग्रवाल, विपिन कुमार गुप्ता, रामकृष्ण अग्रवाल, मुकेश वार्ष्णेय, राकेश शुक्ला, पुलकित अग्रवाल, ओम प्रकाश गोगी, अनिल अग्रवाल, डा. प्रेम कांता अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, उमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।