बैठक में बच्चों को अधिकार दिलाने पर चर्चा
Sambhal News - बाल कल्याण एवं संरक्षण पर त्रैमासिक बैठक में 0 से 18 वर्ष के बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की गई। बीडीओ अखिलेश कुमार और संरक्षण अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि बच्चों को उनके अधिकार दिलाने और मजदूरी...

बाल कल्याण एवं संरक्षण को लेकर मंगलवार को ब्लाक सभागार में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शून्य से 18 वर्ष की उम्र तक बच्चों को उनका अधिकार दिलाने पर चर्चा की गई। बीडीओ अखिलेश कुमार व संरक्षण अधिकारी तेजपाल सिंह ने कि बताया शून्य से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को उनके अधिकार दिलाए जाये। इधर उधर घूमते हुए या दुकानों पर रह कर मजदूरी करने वाले बच्चों को संरक्षण देने के लिए 1098 टोल फ्री नंबर पर चाइल्ड लाइन पर सूचना देकर अवगत कराएं। सूचना के उपरांत रेस्क्यू कर ऐसे बच्चों को सुविधा प्रदान कराने के साथ ही लाभ दिलाया जाएगा।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश यादव व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।