Quarterly Meeting on Child Welfare and Protection Discusses Rights for Children बैठक में बच्चों को अधिकार दिलाने पर चर्चा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsQuarterly Meeting on Child Welfare and Protection Discusses Rights for Children

बैठक में बच्चों को अधिकार दिलाने पर चर्चा

Sambhal News - बाल कल्याण एवं संरक्षण पर त्रैमासिक बैठक में 0 से 18 वर्ष के बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की गई। बीडीओ अखिलेश कुमार और संरक्षण अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि बच्चों को उनके अधिकार दिलाने और मजदूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 28 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में बच्चों को अधिकार दिलाने पर चर्चा

बाल कल्याण एवं संरक्षण को लेकर मंगलवार को ब्लाक सभागार में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शून्य से 18 वर्ष की उम्र तक बच्चों को उनका अधिकार दिलाने पर चर्चा की गई। बीडीओ अखिलेश कुमार व संरक्षण अधिकारी तेजपाल सिंह ने कि बताया शून्य से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को उनके अधिकार दिलाए जाये। इधर उधर घूमते हुए या दुकानों पर रह कर मजदूरी करने वाले बच्चों को संरक्षण देने के लिए 1098 टोल फ्री नंबर पर चाइल्ड लाइन पर सूचना देकर अवगत कराएं। सूचना के उपरांत रेस्क्यू कर ऐसे बच्चों को सुविधा प्रदान कराने के साथ ही लाभ दिलाया जाएगा।

बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश यादव व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।