Suspicious Deaths of Newlywed Woman and Young Man Shock Asmoli Community असमोली में नवविवाहिता और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSuspicious Deaths of Newlywed Woman and Young Man Shock Asmoli Community

असमोली में नवविवाहिता और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Sambhal News - थाना क्षेत्र के कस्बा असमोली में नवविवाहिता और एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। युवती की शादी 1 मार्च को हुई थी, लेकिन पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 March 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
असमोली में नवविवाहिता और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना क्षेत्र के कस्बा असमोली में नवविवाहिता और एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस से की तो पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। असमोली निवासी एक युवती की शादी 1 मार्च को अमरोहा जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। चार दिन पहले वह ससुराल से झगड़ा कर मायके लौट आई थी। बुधवार रात करीब 2 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान उसी मोहल्ले के एक युवक ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान मुरादाबाद में उसकी मौत हो गई। दोनों की एक ही रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से कस्बे में चर्चाओं का माहौल गर्म है। दोनों की मौत के पीछे क्या कारण है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि लड़की के परिजन सुबह थाने पहुंचे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।