ऑटो चालक के कातिल के करीब पहुंची पुलिस,जल्द होगा खुलासा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में ऑटो चालक हेदायतुल्लाह की हत्या की जांच में पुलिस ने तेजी लाई है। 21 वर्षीय हेदायतुल्लाह का शव 26 मार्च को मिला था। हत्या का कारण आशनाई बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के बारे में...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत के रहने वाले ऑटो चालक हेदायतुल्लाह की हत्या आशनाई के चक्कर में होने की ओर पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ चुकी है। आरोपी काफी शातिर है और लोकेशन बदल कर पुलिस को छका रहा है, फिर भी पुलिस कातिल के करीब तक पहुंच चुकी है और जल्द खुलासा कर सकती है।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत गांव के रहने वाले 21 वर्षीय हेदायतुल्लाह पुत्र लायकुल्लाह का शव 26 मार्च को बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा के सीवान में हत्या कर फेंका मिला था। उसके गर्दन, दाढ़ी और पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान दिखाई दिए थे। मौके पर हरे रंग की जालीदार टोपी, टूटी बीयर की बोतलें भी मिली थी। परिजनों के मुताबिक हेदायतुल्लाह 25 मार्च की शाम पांच बजे घर से यह कह कर गया था कि एक दोस्त के बर्थ डे पार्टी में जा रहा है। अगले दिन बेलहर क्षेत्र में उसकी हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो ऑटो चालक की गायब मोबाइल का नंबर परिजनों ने पुलिस को उपलब्ध कराया था। मृतक की कॉल डिटेल से घटना से जुड़े तथ्य की जानकारी पुलिस को हुई है। ऑटो चालक की हत्या आशनाई के चक्कर में होने की तरफ पुलिस की जांच पड़ताल काफी हद तक आगे बढ़ चुकी है। सूत्र यह भी बताते हैं कि कातिल काफी शातिर है और नए नंबरों से अपने करीबियों से संपर्क साध रहा है। आरोपी का लोकेशन भी बदल रहा है। कुछ दिन पूर्व आरोपी के मुंबई में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। वैसे पुलिस टीम आरोपी के करीब तक पहुंच चुकी है और जल्द पर्दाफाश की उम्मीद जग गई है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित मां-बाप अपने बेटे की हत्या के गम में डूबे हुए हैं। मामले के पर्दाफाश के लिए डीएम और एसपी से पूर्व में मिल भी चुके हैं। उनकी चाहत यही है कि जो भी उसके बेटे का कातिल हो वह जल्द ही पकड़ा जाए। बेटे के कातिल को जब कड़ी सजा मिलेगी, तभी कलेजा ठंडा होगा।
सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने कहा कि ऑटो चालक की हत्या के पर्दाफाश की दिशा में जांच में जुटी पुलिस की टीमों ने कदम बढ़ा दिया है। इसमें सर्विलांस टीम भी मदद कर रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में आशनाई में हत्या किए जाने का बिंदु भी शाामिल है। उम्मीद है कि जल्द ही हत्या का पर्दाफाश होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।