ट्रामा सेंटर बनाने व कार्डियोलॉजी विभाग के लिए पहल शुरू
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में गंभीर रोगियों और हृदय रोग से पीड़ितों के लिए जल्द ही उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डीएम ने सीएमओ को ट्रामा सेंटर और कार्डियोलॉजी विभाग के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया है। इससे...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर रोगियों को व हृदय रोग से पीड़ितों के त्वरित इलाज कराने की सुविधा जल्द मिलेगी। इसके लिए डीएम ने पहल की है। मरीजों की सुविधा के लिए पत्रचार करने के लिए सीएमओ को आदेश दिया था। जिस पर सीएमओ अभिलेख तैयार कर डीएम को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे जनपदवासियों को राहत मिलेगी। जिले में आए दिन मार्ग दुर्घटना में लोग चोटहिल हो रहे हैं। इनमें कुछ तो बहुत ही बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। ऐसे लोगों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है।
जिला अस्पताल से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है। रास्ते में ही कई लोग दम तोड़ देते हैं। अब ऐसे घायलों के उपचार करनेके लिए जल्द ही ट्रामा सेंटर की स्थापना होने की उम्मीद जगी है। बीते दिन कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी ली थी कि आखिर जिला अस्पताल से गंभीर मरीजों को हायर सेंटर क्यों रेफर किया जाता है। जिस पर सभी ने बताया कि जनपद में ट्रामा सेंटर नहीं बना है। वहीं ओपीडी में हृदय से संबंधित मरीजों को उपचार कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इमरजेंसी में भी हार्ट के मरीजों को देखने वाला कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं मौजूद रहता है। आए दिन अस्पताल से इस रोग से संबंधित सैकड़ों मरीज वापस जाते हैं। लोगो को निजी अस्पतालों में इस रोग का उपचार महंगे दामों पर कराना पड़ रहा है। इस पर डीएम ने सीएमओ को सुविधाओं के लिए पत्राचार का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं। सीएमओ डा. रामनुज कन्नौजिया ने बताया कि जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर बनाने के लिए दिए गए मानको को ध्यान में रखकर फाइल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में कार्डियोलाजी विभाग के डाक्टर को तैनात करने के लिए भी पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। पत्राचार के लिए अभिलेख तैयार हो रहा है। जल्द ही सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।