ठंड के चलते कानपुर में कक्षा आठवीं तक के स्कूल बंद, 9 से 12वीं तक की ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
कानपुर डीएम ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी की अवधि बढ़ा दी है। नोटिस जारी करते हुए 8वीं तक के क्लास 13 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही 9 से 12वीं तक ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी।

School Closed: यूपी में शीतलहर और ठंड फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे ही देखते हुए कानपुर डीएम ने एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी की अवधि बढ़ा दी है। नोटिस जारी करते हुए 8वीं तक के क्लास 13 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही 9 से 12वीं तक ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। इसके तहत जिले के 8वीं तक के सरकारी, प्राइवेट और सभी बोर्ड से संबंधित स्कूल बंद रहेंगे।
शीतलहर को देखते हुए कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों में क्लास आठवीं तक की 13 जनवरी को अवकाश देने का आदेश दिया है। इसके अलावा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद नहीं रहेंगी। हालांकि ठंड के कारण ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। जहां ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं है। वहां 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल चलेंगी। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि क्लासेस, प्रैक्टिकल या एग्जाम किसी भी हाल में विद्यार्थियों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही यूनीफॉर्म पहनने की बाध्यता भी नहीं रहेगी। जिसमें ठंड न लगे वह कपड़े पहनकर विद्यार्थी स्कूल आ सकते हैं।

खीरी में भी 14 जनवरी तक स्कूल बंद
लखीमपुर खीरी के डीएम ने भी शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य को 14 जनवरी तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। हालांकि जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं, वहां इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति दी गई हैं।
बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड
यूपी के कई जिलों में हुई बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है। दो दिनों से बदला मौसम का मिजाज और बेढब हो गया। बीती रात बूंदाबांदी और बारिश हुई। इसके बाद मौसम ने चौतरफा वार दी। रविवार सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। जिससे सड़कों पर तीन घंटे रफ्तार थमी रही।