Azad Rights Army Raises Concerns Over Anganwadi Recruitment Errors in Shahjahanpur आंगनबाड़ी भर्ती में सुनियोजित षड़यंत्र का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAzad Rights Army Raises Concerns Over Anganwadi Recruitment Errors in Shahjahanpur

आंगनबाड़ी भर्ती में सुनियोजित षड़यंत्र का आरोप

Shahjahnpur News - आजाद अधिकार सेना ने आंगनबाड़ी भर्ती में हुई तकनीकी गलतियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि कई अभ्यर्थियों को गलत जानकारी के आधार पर आवेदन भरने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 March 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी भर्ती में सुनियोजित षड़यंत्र का आरोप

शाहजहांपुर संवाददाता। आजाद अधिकार सेना ने तमाम शिकायतों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष विमलेश कुमार और उनके कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती में केंद्र के नाम जानबूझकर गलत प्रदर्शित किए गए और कुछ पंचायत के नाम दिए ही नहीं गए, इससे कई अभ्यर्थियों ने त्रुटिपूर्ण जानकारी के आधार पर आवेदन भरा। यह तकनीकी गलती नहीं बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र था, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को बाहर किया जा सके। इसके बावजूद अब प्रशासन अपनी गलतियां मानने के बजाय अभ्यर्थियों को ही दोष देने लगे। आवेदन के समय वेबसाइट की तकनीकी त्रुटि गलत तरीके से केंद्र के नाम की फीडिंग में गड़बड़ी के कारण कई केंद्रों का नाम सेलेक्ट नहीं हो सका, जिस कारण वास्तविक पत्र महिला अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया में अनदेखा किया गया। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक महिला अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी गई, जिससे संदेह है कि पारदर्शिता के साथ चयन नहीं किया जा रहा है।इस दौरान जिला अध्यक्ष विमलेश कुमार, पूनम सुबोध, ममता वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, संजीव वर्मा, सुधीर वर्मा, अर्जुन वर्मा, मालती वर्मा, प्रभात कुमार वर्मा, अनुराधा, राम खिलौना, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।