बिजली समस्याओं को लेकर एसई से मिले माननीयों के प्रतिनिधि
Shahjahnpur News - जिले के सभी माननीयों के निजी प्रतिनिधियों ने एसई ऑफिस में जेपी वर्मा से मुलाकात की। कटरा विधायक के प्रतिनिधि ने केबिल की समस्या बताई, जबकि अन्य प्रतिनिधियों ने बिजली सप्लाई और नए उपकेंद्रों की...

जिले में बिजली संबंधित समस्याओं के लिए जिले के सभी माननीयों के निजी प्रतिनिधियों ने एसई ऑफिस में अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा से मुलाकात की। जिसके बाद सभी ने आपके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए समाधान के लिए कहा। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आए अमित सिंह ने कटरा, खुदागंज क्षेत्र में आरडीएसएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों को ठीक तरह से न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता अनुसार केबिल नहीं डाली जा रही है, जिससे गर्मियों के समय समस्या उत्पन्न होगी। उसके बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से प्रतिनिधि अमित मिश्रा ने एसई से 40 मीटर तक फ्री कनेक्शन देने की बात कहते हुए उसके बाद लंबी दूरी के कनेक्शन को उसी हिसाब से स्टीमेट लेने को कहा। काफी देर तक कानूनों की किताबें पलटती रहीं, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। अमित मिश्रा ने बताया कि 40 मीटर तक जब फ्री कनेक्शन है, तब 50 मीटर वाला पूरा स्टीमेट क्यों जमा करेगा। वहीं इसके बाद सांसद के प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र मोहन ने तिलहर क्षेत्र के बड़ेपुर गांव में सात साल लाइन खींची होने के बाद आधे गांव में बिजली सप्लाई नहीं है। इसके साथ जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में विजेंद्र वर्मा ने कहा कि जलालाबाद के परौर, कलान, खजुरी तथा जलालाबाद में नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण नहीं हो पाया है। यह निर्माण होना बहुत जरूरी है। एसई ने उक्त सभी समस्याओं के समाधान कराने के लिए आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।