Grand Celebration of Chhath Festival at Shri Ram Janaki Temple श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का छठ उत्सव धूमधाम से मनाया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGrand Celebration of Chhath Festival at Shri Ram Janaki Temple

श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का छठ उत्सव धूमधाम से मनाया

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का छठ उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आरती के बाद कन्या और गौपूजन, ब्राह्मण भोज के साथ भंडारे का आयोजन हुआ। भक्तों को कढ़ी-चावल, सब्जी, पूड़ी-दहीबड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 12 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का छठ उत्सव धूमधाम से मनाया

शाहजहांपुर। श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का छठ उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आरती के उपरांत कन्या व गौपूजन, ब्राह्मण भोज कराकर भंडारे का आयोजन किया गया। कढ़ी-चावल, सब्जी व पूड़ी- दहीबड़ा का भोग लगाकर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। स्कूल के छात्राओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा शाम 4:30 बजे तक चलता रहा। शाम को मंदिर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें हलवे का वितरण किया गया।महिलाओं ने उत्सव में मंगल गीत गए, भगवान को काजल लगाया। व्यवस्था मंदिर समिति श्री राम जानकी मंदिर धर्मार्थ पुरुषार्थ समिति रजिस्टर्ड के द्वारा किया गया। जिसमें अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, आलोक सिंह, हिमांशु गुप्ता, साक्षी गुप्ता, मोनिका, बृजेश, अक्षित,सजल, रघुदेव, विशाल, नन्नू, गोलू ,अर्पित, राकेश श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा ,विनीत वर्मा, आशीष शर्मा, शिवम, नीति गुप्ता, किरण, साक्षी, मोनिका, दिव्या आदि ने सहयोग किया। समिति अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महावीर हनुमानजी का जन्मोत्सव शनिवार को सुबह 6:30 बजे मंदिर प्रांगण में मनाई जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।