शाहजहांपुर विकास में सबसे अग्रणी जनपद: एमएलसी
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल आडिटोरियम में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि बहोरन लाल मौर्य ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में...

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल आडिटोरियम में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन मुख्य अतिथि बहोरन लाल मौर्य रहे। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं गिनाई। कार्यक्रम में कृषि, पीएम सूर्य घर, राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों व कामगारों के लिये उपलब्ध योजनाओं, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दिव्यांगजन सशक्तीकरण, आयुष चिकित्सा, नगर निगम, शिक्षा सम्बन्धी एंव प्रोजेक्ट अलंकार सहित अदि विभागों ने योजनाओं सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव तथा गंभीर लत से संबधित एक जागरूकता कार्यक्रम किया। संस्कृति विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम ने सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जागरूकता के संबध में नाटकों की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ने पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनान्तर्गत संचालित शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों, ओलेवल कार्यक्रम के पास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, पीएम जनआरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, मेडिकल कालेज छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बीजन में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा सुशासन तथा विकास की जिस यात्रा को प्रारंभ किया था, वह आज नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे प्रदेश में सामेकित मॉडल के रूप प्रस्तुत हुई है। शाहजहांपुर विकास में सबसे अग्रणी है। राज्य से लेकर केन्द्र तक शाहजहांपुर से वर्तमान सरकार में 3 मंत्री हैं। वित्त मंत्री के प्रयासों से शाहजहांपुर नगर पलिका से नगर निगम तथा विकास प्रधिकारण बन गया है। कोई भी योजना हो,वह सबसे पहले शाहजहांपुर पहुंचती है। साथ ही उन्होने सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष उपब्धियों को बताया। इस दौरान नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा, सीडीओ डा.अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।