Fraud Case Driver Duped of 4 88 Lakhs by Accused Promising Job in Kuwait विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख 88 हजार ठगे, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFraud Case Driver Duped of 4 88 Lakhs by Accused Promising Job in Kuwait

विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख 88 हजार ठगे

Shamli News - गाँव मोहम्मदपुर राई के आस मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे कुवैत भेजने का लालच देकर आरोपी शाहनेजर ने 4 लाख 88 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने झांसा देकर उसका पासपोर्ट लिया और वीजा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 28 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख 88 हजार ठगे

कुवैत भेजने का लालच देकर आरोपी ने कार चालक से 4 लाख 88 हजार रुपये हड़प लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। गांव मोहम्मदपुर राई निवासी आस मोहम्मद ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कार चलाकर परिवार का पेट पालता है। सवारी लाने ले जाने के दौरान उसकी बसेरा निवासी शाहनेजर से जान पहचान हो गई थी। आरोपी ने उसे बताया कि तुम यहां क्या कमा हो मैं तुमको कुवैत भिजवा दूंगा वहां पर दो से ढाई लाख रुपये महीना तक काम लोंगें। वह झांसे में आ गया और पेटीएम के द्वारा 4 लाख 38 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए तथा अपना पासपोर्ट दे दिया। एक सप्ताह बाद उसने अपना टिकट और वीजा मांगा तो आरोपी ने उससे कहा कि वीजा के लिए 50000 रुपये और देने पड़ेंगे। उसने अपने पिता से 50000 लेकर आरोपी को नगद दे दिए। कुछ दिन बाद उसने अपना वीजा और टिकट मांगा तो आरोपी ने आना-कानी की। उसने गांव जाकर पता किया तो पता चला की शाहनेजर सभी के साथ धोखाधड़ी करता है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।