Illegal Fee Collection by Private Schools in Bhawan Area Parents Demand Action निजी स्कूलों की महंगी किताबें के नाम पर अभिभावकों से जबरन वसूली के खिलाफ अपर जिलाधिकारी को सौपा पत्र, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Fee Collection by Private Schools in Bhawan Area Parents Demand Action

निजी स्कूलों की महंगी किताबें के नाम पर अभिभावकों से जबरन वसूली के खिलाफ अपर जिलाधिकारी को सौपा पत्र

Shamli News - भवन क्षेत्र में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर अवैध धन वसूली का मामला सामने आया है। स्कूल एनसीईआरटी की सस्ती किताबों को छोड़कर महंगी किताबें थोप रहे हैं, जिससे छात्रों पर आर्थिक बोझ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूलों की महंगी किताबें के नाम पर अभिभावकों से जबरन वसूली के खिलाफ अपर जिलाधिकारी को सौपा पत्र

थाना भवन क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से अवैध रूप से धन वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि अधिकतर निजी स्कूल एनसीईआरटी की मान्य और सस्ती पुस्तकों को दरकिनार कर निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें को छात्रों पर थोप रहे हैं, जिन पर 60 से 65 प्रतिशत तक कमीशन लिया जा रहा है। इस वजह से एक छात्र की किताबों का खर्च 4 से 5 हजार रुपये तक पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों के किसान, मजदूर, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए शिक्षा लेना अत्यधिक कठिन हो गया है। इस संबंध में युवा जन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आसिफ द्वारा अपर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया जिसमें स्कूलों की इस अवैध वसूली पर रोक लगाने और सभी विद्यालयों को एनसीईआरटी की किताबें लागू करने के निर्देश देने की माँग की गई है।अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है, जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।