Joy Across District as India Responds Firmly to Pakistan s Attack भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुस मुंह तोड़ जवाब भर आया जोश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsJoy Across District as India Responds Firmly to Pakistan s Attack

भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुस मुंह तोड़ जवाब भर आया जोश

Shamli News - भारत में पाकिस्तान के हमले के खिलाफ लोगों में खुशी का माहौल है। भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा हो रही है और युवाओं ने युद्ध में जरूरत पड़ने पर सरकार से सेना को बुलाने की मांग की है। सभी ने भारत माता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुस मुंह तोड़ जवाब भर आया जोश

भारत में पाकिस्तान के हमले के विरोध में पाकिस्तान को कड़ी शिस्कत देने पर जिले के लोगों में खुशी की लहर है। हर कोई भारत सेना की शौर्य गाथा पर नाज कर रहा है। पाकिस्तान के मिसाइलों से हमला करने की गुस्ताखी पर जिले के लोगों का खून खौल रहा है। उधर भारतीस सेना द्वारा पाक की सभी मिसाइले मार गिराने एवं सेना के पाकिस्तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने के पराक्रम पर विभिन्न स्थानों पर खुशिया मनाई गई। भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगे। झिझाना। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर गोलीबारी कर उनको नष्ट करने की खुलकर देश में भारतीय सेना की प्रसंशा हो रही हैं।

झिंझाना कस्बे के युवाओं ने गर्मजोशी से सेना को सेल्यूट कर भारत सरकार से युद्ध में जरुरत पड़ने पर बुलाने की मांग की है। जिसमे पाकिस्तान के आतंकवाद की हरकतों का युवा मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हरदम तैयार है। युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के जयकारे ओर जय हिंद जय भारत ओर जय भारत की सेना के नारे लगाये। ज जलालाबाद। मोती बाजार के युवा व्यापारी दिन पर टीवी पर भारत पाकिस्तान के बीच मौजूदा जंग जैसे हालात में अपनी सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए भारत माता की जया के नारे लगाये। युवा व्यापारी संजीव आहुजा , वेदप्रकाश, संजीव शर्मा आदि ने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल हमारे वीर जवानों की रणनीतिक दक्षता और अदम्य साहस का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध है। आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब किसी भी प्रकार के उकसावे की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। केंद्र की मोदी सरकार और रक्षा मंत्रालय को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी। व पूरा देश एकजुटता के साथ हर परिथ्थति मे संकल्पित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।