पहले भी फॉरेक्स ट्रेडिंग में सोलर टेक्नो एलायंस टोकन के नाम पर हो चुकी 100 करोड की ठगी
Shamli News - जिले में सोलर टेक्नो एलायंस (एसटीए) नामक फॉरेक्स ट्रेडिंग में करोड़ों की ठगी हुई। लोगों ने अपने खेत, घर और पशु बेचकर निवेश किए, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। कई शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई...

जिले में पहले भी फॉरेक्स ट्रेडिंग में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर सोलर टेक्नो एलायंस यानि एसटीए को ट्रस्ट वॉलेट पर पंजीकृत कर कई सौ करोड की ठगी कर ली गई। लविश चौधरी से पहले भी इसी तरह लोगो को सपने दिखाये गये कि आपका पैसा सेफ है और आपको प्रत्येक दिन आपका प्रोफिट मिलता रहेगा। लोगो ने अपने खेत बेचे,घर बेचे,पशु बेचे और सोलर टेक्नो एलायंस मे लगा दिये। सभी सोलर टेक्नो एलायंस के भारत मे हैड कहे जाने वाले गुरतेज सिंह सिद्धू के इशारे पर पैसा निवेश कराया। जिले में 100 करोड से अधिक का लोगो को चूना लगा। लोगो ने इन ठगो के खिलाफ शिकायत पुलिस को की लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी। फॉरेक्स ट्रेडिंग में लविश चौधरी ने से पहले सोलर टेक्नो एलायंस टोकन पिरामिट संरचना पर आधारित था। टोकन से जुडे लोगो द्वारा ठगी का खुलासा तब हुआ तब ट्रस्ट वॉलेट पर टोकन का रेट कम होता चला गया। इसके कुछ दिन बाद ओडिशा मे आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने 1000 करोड़ रुपये के एसटीए टोकन क्रिप्टो.पोंजी घोटाले में मुख्य आरोपी के करीबी सहयोगियों में से एक को गिरफ्तार किया ।जांच के दौरान पाये गये आरोपियो के खिलाफ जॉच एजेंसी ने लुक आउट नेाटिस जारी किया। जिसके बाद गुरतेज सिंह को भी पंजाब से ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।हालाकि सालो बाद गुरतेज सिंह को बैल मिल गई।
इसके बाद चौसाना के पीडितो ने सोलर टेक्नो एलायंस के शीर्ष सदस्यो पर पुलिस कार्यवाही की चेतावनी देकर पैसे दिलाने की मांग की तो उन्होने दोबारा से आईडी को अन्य टोकन पर हस्तांतरित करा दिया। लेकिन किसी को कोई पेसा वापस नही मिला। चौसाना मे सोलर टेक्नो एलायंस सहित अन्य टोकन के माध्यम से ठगी के हजारो मामले है। जहॉ लोगो ने सौ करोड से अधिक रूपयो को गंवाया।
करोडो के डॉलर आज भी ट्रस्ट वॉलेट मे लिए बैठे ठग
चौसाना। रातो रात लोगो को करोडपति बनाने का सपना दिखाकर लूटने वाले ठगो के मोबाईलो मे आज भी करोडो रूपयो के अवैध डॉलर पूॅजी है। जिनका कोई हिसाब किताब नही है। सब अवैध सम्पत्ति का हिस्सा है। जिसकी जॉच भी होनी आवश्यक है।
चौसाना के कुछेक लोगो ने भी पंजीकृत किया था अपना टोकन
चौसाना। चौसाना क्षैत्र के कुछ युवको ने भी सोलर टेक्नो एलायंस की संरचना को समझकर अपना एक टोकन ट्रस्ट वॉलेट पर पंजीकृत किया और सहारनपुर,दिल्ली व बिहार मे लोगो को फंसाकर करोडो की ठगी की और कुछेक महीने मे टोकन को बंद करके भूमिगत हो गये।
आज भी बडी मछली करती है क्रिप्टो के नाम पर ठगी
चौसाना। सोलर टेक्नो एलायंस के साथ एमपीडब्ल्यू,सीबीसी सहित अन्य टोकन के नाम पर लोगो के साथ धोखा करके पूंजी ठगने वाले लोग आज भी 100-100 डॉलर निवेश कराकर ठगी कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।