आरटीआई लगाने पर ग्राम प्रधान का धमकी देने का ओडियो वायरल
Shamli News - गांवों में विकास कार्यों की आरटीआई लगाने पर एक ग्राम प्रधान का व्यक्ति से फोन पर गाली गलौच और धमकी देने का ओडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने...

गांवों में विकास कार्यों की आरटीआई लगाने पर एक ग्राम प्रधान का व्यक्ति से फोन पर गाली गलौच करने एवं धमकी देने का ओडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ओडियो थानाभवन क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल ओडियो में कथित ग्राम प्रधान को व्यक्ति को शिकायत करने पर आग लगाने और इलाज करने की धमकी दे रहा है। उसके साथ गाली गलौच से भी पेश आ रहा है। पीड़ित ने थानाभवन थाने में भी तहरीर देकर कार्रवाई की गांग की है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।