Shivpal Yadav s attack on CM Yogi Chachchu chachchu chachcha chachcha bolte rahte hain only know how to change name चच्चू चच्चू चच्चा चच्चा करते रहते हैं, केवल नाम बदलना आता है, शिवपाल यादव का सीएम योगी पर हमला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shivpal Yadav s attack on CM Yogi Chachchu chachchu chachcha chachcha bolte rahte hain only know how to change name

चच्चू चच्चू चच्चा चच्चा करते रहते हैं, केवल नाम बदलना आता है, शिवपाल यादव का सीएम योगी पर हमला

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को चच्चू और चच्चा कहकर पुकारते हैं। इसी को लेकर शिवपाल का गुस्सा फूटा है। शिवपाल ने कहा कि हमेशा चच्चू चच्चू चच्चा चच्चा कहते रहते हैं। केवल नाम बदलना आता है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
चच्चू चच्चू चच्चा चच्चा करते रहते हैं, केवल नाम बदलना आता है, शिवपाल यादव का सीएम योगी पर हमला

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तो माता प्रसाद पांडेय हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल सिंह यादव को निशाने पर लेते रहते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चाचा होने के कारण शिवपाल यादव को सीएम योगी चच्चू और चच्चा कहकर पुकारते हैं। कभी-कभी ही शिवपाल यादव का नाम लेते हैं। सीएम योगी की इसी अदा को लेकर अब शिवपाल यादव का गुस्सा फूटा है। बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि उन्हें (सीएम योगी) को केवल नाम बदलना आता है। आप लोग देखते ही हैं, हमेशा चच्चू चच्चू चच्चा चच्चा कहते रहते हैं। ऐसा न हो किसी दिन आप लोगों का भी नाम बदल दें।

शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महंगाई, बेरोजगारी और किसानो की बात न करके नाम बदलने और भ्रम फैलाने का काम कर रही है। योगी सरकार नाम बदलने में माहिर है। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ का नाम लिये बगैर उन्होंने कि सदन में यह मेरे नाम की बजाय चच्चा चच्चा की माला जपते रहतें है। इनका काम ही नाम बदलना है। इन्हे महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बात नहीं करनी है।

ये भी पढ़ें:तो बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर क्यों गए योगी, अंसल मामले पर अखिलेश का पलटवार

उन्होंने कहा कि अंसल समूह पर कानूनी कार्रवाई कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि सरकार जानबूझ कर इसे मुद्दा बना रही है। उन्होंने कहा कि संभल की तरह हाथरस में भी रिपोर्ट भाजपा सरकार के लिये काला धब्बा साबित होगी।

ये भी पढ़ें:हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे लो, जब सड़क पर भीड़ देख सीएम योगी ने पायलट को दिया निर्देश

शिवपाल ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में एक्स पर पोस्ट भी किया है। लिखा कि विधानसभा में 'चाचा-चाचा' की गूंज दिन-रात, न नीति की बात, न विकास पर कोई सौगात। जनता देख रही ये खेल निराला, मुद्दों से भागने का अंदाज़ निराला। सत्ता की कुर्सी मिली तो धर्म का सहारा, पर काम के नाम पर बस जुमलों का पसारा। चाचा कहकर सियासत चमकाते रहोगे, या कभी प्रदेश का हाल भी बताओगे। राम का नाम लेकर राज पा लिया, पर जनता को क्या असल इंसाफ़ दिला दिया। चाचा-भतीजा के पीछे वक्त गंवा रहे हो, मुद्दों पर बोलने से क्यों घबरा रहे हो।