Shivling found during excavation by Archaeological department in UP, now a fair of devotees is held यूपी में यहां पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला शिवलिंग, 71 गांवों से उमड़ रहे श्रद्धालु, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsश्रावस्तीShivling found during excavation by Archaeological department in UP, now a fair of devotees is held

यूपी में यहां पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला शिवलिंग, 71 गांवों से उमड़ रहे श्रद्धालु

श्रावस्ती में पांडव कालीन निर्मित बनी नाथ शिव मंदिर है। पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला था। अब यहां उमड़ रहे हैं श्रद्धालु

Gyan Prakash हिन्दुस्तान, श्रावस्ती कटरा। श्रावस्ती राजेश कुमार पाण्डेयWed, 28 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में यहां पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला शिवलिंग, 71 गांवों से उमड़ रहे श्रद्धालु

Location

लवकुश नगरी श्रावस्ती में पांडव कालीन निर्मित बनी नाथ शिव मंदिर है। बताया जाता है कि इसकी स्थापना पांडव ने की थी। पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला था।

स्थानीय स्तर पर इसका बड़ा ही महत्व है। कजरी तीज के अवसर पर यहां पर विशाल भंडारा व मेले का आयोजन होता है। यह आयोजन स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से हो रहा है। क्षेत्र में इसकी मान्यता है। बड़ी संख्या में लोग यहां पर मुंडन संस्कार आदि करवाते हैं। मान्यता है कि जो भी लोग यहां कजली तीज को जलाभिषेक करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। यहां पर जोगिया कला, गंगापुर बाकी , चक्रभंडार ,कटरा, खरगूपुर राजगढ़ गुलरिया, मुश्कबाद, बाजाजोत, घुघुलपुर आदि 71 गांव के लोगों का यह पूजनीय स्थल है। यहां के पुजारी भोला गिरी निवासी राजगढ़ गुलरिहा बताते हैं कि हमारी चौथी पीढ़ी आज भी पूजा कर रही है। मंदिर के आसपास पुरातत्व विभाग ने खुदाई की थी तो शिवलिंग और मंदिर निकला था।

त्योहार पर लगता है मेला

बनी नाथ मंदिर में त्योहार पर मेला लगता है। कजरी तीज, महाशिवरात्रि और सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। पूजा पाठ करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।