डीएलएड के प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई, मेहनत से काम करने की नसीहत
Shravasti News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इकौना में शनिवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं की मेहनत की प्रशंसा की और सफलताओं की कामना की। प्रशिक्षुओं ने संस्थान में बिताए...

इकौना,संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) इकौना में शनिवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं के कार्यों की प्रशंसा की और मेहनत से काम करने की नसीहत दी। कार्यक्रम समन्वयक गिरीश प्रसाद मिश्रा ने कहा कि डायट को दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ईश्वर से कामना है कि आपका अग्रिम जीवन सफलताओं के नये आयाम तक पहुंच कर हम सभी को गौरवान्वित करें। प्रशिक्षुओं में प्रवीण कुमार तिवारी, सत्यम तिवारी,ललित पाठक,अनुज यादव, प्रियांशी,साधना मिश्रा,कोमल पाठक,रोशनी पांडेय,माधुरी,दीपशिखा,रश्मि श्रीवास्तव,श्रेयशी गुप्ता ने संस्थान पर बिताए गए पलों को साझा करने के साथ ही डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशंसा की। इस दौरान डायट प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव,केशा देवी, विनीत कुमार सिंह, अमित कुमार पाठक, इमरान अहमद, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर,रेनू यादव, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डीएलएड प्रशिक्षु नितीश कुमार शुक्ल एवं प्रशिक्षु अजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।